हथिनी के बाद गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाने पर भड़की पूजा भट्ट
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 01:16 PM (IST)
कुछ दिनों पहले केरल में एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाने का मामला अभी शांत भी नहीं था कि हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आ गई। पटाखों से भरे खाद्य पदार्थ खाने के बाद गर्भवती गाय का जबड़ा फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई। ये घटना हिमाचल के बिलासपुर जिले में हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पूजा भट्ट ने किया गुस्सा जाहिर
मामला सामने आने के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने गुस्सा जाहिर किया है। पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'ये नफरत फैलाने वाला है। विस्फोटक का मर्जी से इस तरह इस्तेमाल होना बंद करवाया जाना चाहिए। अगर जानवरों पर हो रहे अत्याचारों पर कानून सख्त किए जाएं तभी इस तरह का घिनौना व्यवहार खत्म होगा। ये समय है जब पॉवर को जानवरों के अधिकारों को और ज्यादा प्राथमिकता देकर बनाना होगा।'
This is dispicable. This unconstrained usage of explosives needs to stop. Only if laws against animal cruelty are made more stringent will this abhorrent behaviour end. Time for the powers that be to make animal rights far more of a priority. 🙏 https://t.co/kv6twLCg8V
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 7, 2020
एक शख्स को किया गिरफ्तार
गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने आरोप लगाया कि बिलासपुर जिले के दाहद गांव में उसकी गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक मिश्रित खाद्य पदार्थ खिलाया, जिससे वह घायल हो गई। उन्होंने इसके लिए अपने पड़ोसी नंदलाल को ही जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले ने पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
गर्भवती हथिनी की मौत पर भी भड़की थी पूजा
कुछ दिनों पहले ही केरल में एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने अनानास में विस्फोटक डाल कर खिलाया था। हथिनी की मौत पर पूजा ने लिखा, ‘हम भगवान गणेश की पूजा करते हैं और हाथियों को मारते हैं, बुरा व्यवहार करते हैं। हम भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और जंजीरों में बंधे बंदरों को देख मजे लेते हैं। हम देवियों की पूजा करते हैं मगर महिलाओं को गाली देते हैं, उन्हें अपंग बनाते हैं और कन्या भ्रूण हत्या करते हैं।'
We worship Lord Ganesha and kill and abuse elephants. We worship Lord Hanuman & get pleasure out of watching monkeys being chained & performing degrading tricks. We worship and revere female goddesses and resent strength in women,abuse,maim them & practise female infanticide. 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 3, 2020
पूजा भट्ट के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने हथिनी के साथ किए इस हिंसक व्यवहार की कड़ी निंदा की थी।