दिवाली तक गरीबों को मुफ्त राशन, 18+ के लोगों को फ्री वैक्सीन, पढ़ें PM मोदी के संबोधन से जुड़ीं अहम बातें

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 06:28 PM (IST)

कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम फैसलों का ऐलान किया। पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि 21 जून यानि योग दिवस पर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को दीवाली तक मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने का भी ऐलान किया है। चलिए नजर डालते हैं पीएम मोदी के संबोधन में कही गई बातों पर...

PunjabKesari

. ऑक्‍सीजन के उत्‍पादन को 10 गुना तक बढ़ाया गया।

. बच्‍चों के लिए चल रहे वैक्‍सीन ट्रायल। 

. नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्‍सीन पर चल रहा काम। 

. 21 जून (विश्‍व योग दिवस) के बाद से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्‍सीन मुहैया करवाई जाएगी।

.  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को दीवाली तक मिलेगा मुफ्त अनाज।

. अब भारत सरकार उठाएगी वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी। 

. कोरोना वायरस से लड़ाई वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह करती है काम। 

. दवाईयों के प्रोडक्शन को कई गुना बढ़ाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static