पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कंगना ने शेयर किया वीडियो
punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 07:00 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते कहर ने कई मशहूर हस्तियों को हमेशा के लिए दूर कर दिया है। हाल ही में टीवी जर्नलिस्ट रोहित सरदाना का कोरोना के चलते निधन हो गया। सरदाना आजतक के एग्जिक्यूटिव एडिटर और न्यूज एंकर थे। रोहित सरदाना के निधन से प्रधानमंत्री से लेकर फिल्म और मीडिया के लोग शोक में हैं। उन्होंने सरदाना के निधन पर दुख जताया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘रोहित सरदाना बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। वह भारत की प्रगति के लिए ऊर्जा से भरपूर और भावुक थे। रोहित बहुत लोगों द्वारा याद किए जाएंगे। उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'
Rohit Sardana left us too soon. Full of energy, passionate about India’s progress and a kind hearted soul, Rohit will be missed by many people. His untimely demise has left a huge void in the media world. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2021
एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर रोहित सरदाना के परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
Deepest condolences to the family and loved ones of #RohitSardana - 🙏🏽🙏🏽 https://t.co/xyCNpEvrUi
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 30, 2021
वहीं बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रोहित सरदाना का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘आपको याद किया जाएगा।’
You will be missed 😞#RohitSardana https://t.co/HtVTQg6Few
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 30, 2021