'Kapoor Family के Whatsapp पर हो रही थी ये Chat, Rima Jain ने बार-बार पूछे ये सवाल'
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 06:09 PM (IST)
नारी डेस्कः बॉलीवुड का सबसे बड़ा और पुराना ख़ानदान यानी कपूर ख़ानदान (Kapoor Family) इस समय राज कपूर जी की 100वी बर्थ ऐनिवर्सरी ( Raj Kapoor 100th Birth Anniversary) उत्सव मना रहा है और इसी अवसर पर राज कपूर के चिराग़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इनविटेशन देने पहुंचे थे, जहां उनकी PM मोदी से लंबी बातचीत हुई। कपूर फैमिली के साथ PM मोदी की बातचीत का वीडियो इस समय ख़ूब वायरल हो रहा है। करिश्मा से लेकर करीना तक, सब काफ़ी उत्सुक भी थी और नर्वस भी।
राज कपूर की बेटी रीमा जैन (Rima Jain) भी अपने परिवार के साथ इस मीटिंग में शमिल हुई थी। जहां उन्होने अपने पापा की बातों को याद किया और PM मोदी का धन्यवाद किया। रीमा जैन यानी की रणबीर की बुआ भी काफी उत्सुक थी। इस बारे में रणबीर कपूर ने कहा कि बुआ उन्हें कई बार फोन करके पूछ चुकी है कि वह PM मोदी से किस तरह के सवाल पूछ सकती, क्या वह पीएम मोदी से ये पूछ लें?
रणबीर ने कहा, 'हमारे फैमिली व्हाइट्स एप्प ग्रुप में एक हफ्ते से यही बातें हो रही थी और हम एक हफ्ते से यह डिसाइड कर रहे थे कि हम आपको कैसे बुलाएंगे, प्राइम मिनिस्टर जी या प्रधान मंत्री जी ...इस पर आगे प्रधान मंत्री जी कहते हैं कि मैं भी आपके परिवार का ही हूं भाई।' रीमा जैन अपने पिता की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए इमोशनल हो गई ।
उन्होंने कहा- मैं ना रहूंगी तुम ना रहोगे रहेंगी ये निशानियां। उन्होंने प्राइम मिनिस्टर का धन्यवाद किया और कहा कि दुनिया इस बात को देखेंगी कि कैसे पीएम ने राज कपूर परिवार का सम्मान किया। यह बोलते हुए वह भावुक हो गई इस पर प्रधान मंत्री जी ने राज कपूर को 100 पावर के बराबर कहा और कहा कि जब दुनिया में 100 पावर शब्द नहीं था तब राज कपूर ने अपने शानदार काम से 100 पावर को स्थापित कर दिया था। राज कपूर की यह भारत को बहुत बड़ी सेवा थी।
करिश्मा (Karisma Kapoor) भी पीएम मोदी के साथ खड़ी ये कहती दिखी कि वह कभी इतनी नर्वस नहीं हुई हैं और इस पर पीएम मोदी उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, 'क्या आप लोग कैमरे के सामने नर्वस नहीं होते।' यह सुनकर सभी मुस्कुराने लगे। इसके बाद राज कपूर की बातें कम सब परिवार इमोशनल हो गए और रणबीर कपूर ने पीएम मोदी को बताया कि वह अपने दादा राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी 10 फिल्में दोबारा से देश भर के कई थिएटर्स में दिखा रहे हैं। आलिया ने भी कहा कि उन्हें राज कपूर की केवल उनकी कहानियां सुनने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनकी विरासत प्रेरणा देती रहती है।
बता दें कि कपूर परिवार एक फिल्म महोत्सव की मेजबानी करके राज कपूर की विरासत का सम्मान कर रहा है जिसमें उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव में राज कपूर की लगभग चार दशकों की सबसे मशहूर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973) और राम तेरी गंगा मैली (1985) जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।