मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को पीएम मोदी ने दी बनारसी साड़ी, इस गिफ्ट से ज्यादा चर्चा हो रही खूबसूरत बॉक्स की
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 07:10 PM (IST)

नारी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान देश के राष्ट्रपति धरम गोखूल और उनकी पत्नी को कुछ कीमती उपहार दिए। इसमें प्रयागराज में महाकुंभ मेले से पीतल और तांबे के बर्तन में भरा गंगाजल और मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल के लिए बिहार का सुपरफूड मखाना और उनकी पत्नी के लिए बनारसी साड़ी शामिल थी।
बेहद खास है ये साड़ी
भारतीय पीएम ने मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को एक सादेली बॉक्स में लपेटी हुई बनारसी साड़ी भेंट की। वाराणसी से आई बनारसी साड़ी विलासिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल ब्रोकेड और भव्य जरी के काम के लिए जानी जाती है। यह बेहतरीन साड़ी शाही नीले रंग में आती है, जिसे चांदी की जरी की आकृति, चौड़ी जरी की बॉर्डर और समृद्ध रूप से विस्तृत पल्लू से सजाया गया है, जो इसे शादियों, त्यौहारों और भव्य समारोहों के लिए आदर्श बनाता है।
सादेली बॉक्स में रखी जाती हैं यादगार चीजें
बनारसी साड़ी रखने वाला सादेली बॉक्स गुजरात में बना है और इसमें जटिल जड़ाऊ काम है, जिसे कीमती साड़ियों, आभूषणों या यादगार चीज़ों को रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।इस बॉक्स पर लकड़ी, धातु, हड्डी या अन्य सामग्री से सुंदर नक्काशी की जाती है। यह डिज़ाइन बेहद सटीक और आकर्षक होते हैं, जिससे बॉक्स की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। सादेली बॉक्स का इतिहास 19वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है। यह गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से तैयार किए जाते थे। इन बॉक्सों को शाही परिवारों और संभ्रांत वर्गों द्वारा आभूषण रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
भारत की सांस्कृतिक विरासत है ये बॉक्स
सादेली बॉक्स को उपहार के रूप में देना बहुत शुभ माना जाता है। विशेष अवसरों जैसे शादी, सालगिरह, त्योहार आदि पर यह एक यादगार और कीमती तोहफा साबित होता है। सादेली बॉक्स भारतीय हस्तशिल्प कला की अनमोल विरासत है। इसे वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिली है और अब यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लोकप्रिय हो गया है।