गुरु पर्व पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने किया कृषि कानून वापस लेने का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 09:39 AM (IST)

सिखों के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर किसानों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  3 नए कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को और ताकत मिले इसके लिए लाए गए थे 3 कृषि कानून, लेकिन अब इसे वापस लिया जा रहा है। 

PunjabKesari
किसानों की मुश्किलों को करीब से अनुभव किया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि- पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि  छोटे किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार पूर्ण समर्पण भाव से कानून लाई थी। 

PunjabKesari
मैं सभी का बहुत बहुत आभारी हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे. जब ये कानून लाए गए, तो संसद में चर्चा हुई। देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया, समर्थन किया। मैं सभी का बहुत बहुत आभारी हूं। भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static