गर्मियों में घर को ठंडा रखेंगे ये प्लांट्स, हवा भी होगी साफ

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 04:29 PM (IST)

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए बहुत से लोग एसी, कूलर की मदद लेते हैं। मगर, सारा दिन कूलर और एसी की हवा में बैठना भी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं। ऐसे में आप गर्मी की तपस से घर में पौधे लगा सकते हैं। दरअसल, पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और और गर्मी को भी सोखते हैं। साथ ही पौधों से वातावरण भी ठंडा रहता है, जिससे घर में ज्यादा गर्मी नहीं होती। चलिए आपको बताते हैं घर को ठंडा रखने के लिए कौन-से पौधे लगा सकते हैं...

PunjabKesari

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा रिफ्रेशिंग पौधा है, जो हवा से हानिकारक फॉर्मेंडिहाईड को दूर करता है। साथ ही इससे घर का तापमान भी सही रहता है। आप इसे घर के बाहर और अंदर दोनों तरफ लगा सकते हैं।

PunjabKesari

स्नेक प्लांट

घर को ठंडा और तरोताजा रखने रखने के लिए स्नेक प्लांट भी फायदेमंद है। यह पौधा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे घर का तापमान सही रहता है।

PunjabKesari

फिचुस ट्री

फिचुस या वीपिंग फिग ट्री घर की हवा को साफ करने के साथ गर्मी को सोखता है। इसे कम रोशनी और पानी में रखा जा सकता है।

PunjabKesari

बेबी रबर प्लांट

बेबी रबर प्लांट भी वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने में मदद करता है। इसे नियमित पानी देने की भी जरूरत नहीं लेकिन अच्छी मिट्टी और फिल्टर्ड लाइट का खास ख्याल रखें।

PunjabKesari

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर की हवा से अशुद्धियों को हटाता है और वातावरण को ठंडा रखता है। गर्मियों के लिए यह भी बेहतरीन पौधा है।

PunjabKesari

गोल्डन पोथोस

गोल्डन पोथोस (Devil's ivy) पौधे को खिड़की या हैंगिंग प्लांट की तरह यूज कर सकते हैं। यह हवा से अशुद्धियों को दूर करके घर को ठंडा रखने में मददगार है।

PunjabKesari

बोगनवेलिया

रंग-बिरंगा बोगनवेलिया प्लांट भी गर्मियों के लिए बेस्ट प्लांट है। मगर, इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां इसपर सीधी धूप न पड़े।

PunjabKesari

अरेका पाम ट्री

अरेका पाम ट्री एक डेकोरेटिव इंडोर प्लांट है जो नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करता है। यह भी घर को ठंडा रखने में बहुत मददगार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static