टिफिन में बच्चों को दें Pizza Sandwich

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 09:41 AM (IST)

अगर आप चाहती है कि आपका बच्चा स्कूल से खाली टिफिन वापिस लेकर आए तो उसे हर बार नई-नई डिश बना कर दें। ऐसे में इस बार आप उन्हें पिज्जा सैंडविच बना कर दें। यह खाने बहुत ही टेस्टी और यम्मी भी है और सुबह बनाने में भी इतना समय नहीं लगेगा। आइए जानिए इसे बनाने की विधि।

सामग्री
ब्रेड स्लाइस- 2 
पिज्जा सॉस- 4 टीस्पून
टमाटर स्लाइस- 4 
जैतून के टुकड़े- 6 
जलपेनो टुकड़े- 4 
प्याज स्लाइस- स्वादानुसार 
चिली फलैक्स- ¼ टीस्पून 
मिक्सड हर्ब्स- ¼ टीस्पून
मोजरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)- मुट्ठी भर 
मक्खन- 1 टीस्पून 

विधि
1. सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लेकर उस पर पिज्जा सॉस लगाएं।
2. फिर इस पर टमाटर के स्लाइस, जैतून के टुकड़े, जलपेनो टुकड़े और प्याज के स्लाइस टिकाएं।
3. अब इसके ऊपर चिली फलैक्स, मिक्सड हर्ब्स और मोजरेला चीज छिड़कें।
4. दूसरे ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस लगाएं और इससे स्लाइस वाले ब्रेड को कवर करें।
5. तवे पर मक्खन गर्म करके सैडविच को दोनों तरफ से हल्के ब्राउन रंग के होने तक सेंके।
6. पिज्जा सैंडविच बन कर तैयार है। अब इसे सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Meenu bala

Recommended News

Related News

static