जालंधर: क्रोशिया-बुनाई को पुनर्जीवित करने के लिए 'फुलकारी' महिलाओं ने आयोजित किया सम्मेलन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 11:54 AM (IST)

जालंधर की कुछ सम्भ्रान्त महिलाओं ने धागा उद्योग के कुछ पारंगत कलाकारों का एक सम्मेलन आयोजित किया। 'द स्पेस' सम्मेलन अर्बन एस्टेट फेज-2 जालंधर में 28 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बुनाई व क्रोशिया कला को पुर्नजीवित करना था।

PunjabKesari

PunjabKesari

भाग लेने वाले हुनर के धनी आए मैम्बरों को सिखाया व समझाया गया। इस सम्मेलन में करीब 40 महिलाओं ने भाग लिया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि श्रीमति पूर्णिमा सूद जी थी। उन्होंने बुनाई व क्रोशिया कला का समाज में परोपकार के लिए उपयोग व उनकी इसके लिए कोशिशों के बारे में खुलकर बात की।

PunjabKesari

PunjabKesari

श्रीमती सिमरन पेंटल प्रधान, जालंधर फुलकारी ग्रुप, ने इस कला को उपयोग से कई व्याधियों का उपचार की सम्भावना जताई जैसे आत्मसम्मान का उठना, भूलने की बीमारी पर विजय पाना, चिंता को दूर करना व कला में सृजनात्मक विकास व मानसिक अवस्था में सुधार करना।

PunjabKesari

डॉक्टर स्नीग्धा महाजन जी ने इस सम्मेलन में बताई गई सभी कलाओं का उपयोग वंचित जनों के लाभ के लिए किया जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static