Corona: इस वैक्सीन को जल्द मिल सकती है मंजूरी! ट्रायल में 90 फीसदी रही कारगर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 11:08 AM (IST)

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए देश दुनिया के लोगों को अब एक ही इंतजार है कि इसकी वैक्सीन कब आएगी। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनिया वैक्सीन पर ट्रायल कर रही हैं। ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि लोगों को जल्द इसकी वैक्सीन मिल सकती है। वहीं अब इस बीच एक खुश करने वाले खबर आ रही है। दरअसल दवा कंपनी फाइजर ने वैक्सीन को लेकर एक ऐसा दावा किया है जिससे सुनने के बाद लोगों में एक नई उम्मीद की किरण उठेगी।

PunjabKesari

दरअसल फाइजर कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन ने ट्रायल के दौरान हजारों वॉलंटियर्स में से करीब 90 फीसदी पर सही काम किया और संक्रमण को ठीक कर दिया है। आपको बता दें फाइजर अमेरिकन और BioNTech जर्मन दवा कंपनी है। इस पर कंपनियों की मानें तो यह दिन विज्ञान में एक महान दिन है। खबरें ये भी हैं कि कंपनियां इसी साल के अंत तक वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आवेदन करेंगी। इसे अब तक कोरोना की लड़ाई में एक ताकतवर हथियार माना जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने के आखिर तक कंपनी की वैक्सीन को बेचने की मंजूरी मिल सकती है। 

पहली वैक्सीन जिसने नतीजे दिखाए 

फाइजर कंपनी द्वारा बनाई गई इस वैक्सीन को अब तक 6 देशों में तकरीबन 43 हजार लोगों पर टेस्ट किया जा चुका है। यह ऐसी पहली वैक्सीन है जिसने नतीजे दिखाए हैं।  फाइजर कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरला की माने तो ,' हमारे तीसरे चरण के ट्रायल के पहले सेट में कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि यह वायरस को रोकने में काफी प्रभावी है। '

PunjabKesari

इन देशों में हुए परीक्षण 

अब तक इस वैक्सीन का परीक्षण अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की में हुआ है। जिसमें 7 दिनों के अंदर 90 प्रतिशत लोगों में वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा हुई है और इसके बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। अभी वैक्सीन ट्रायल के ही चरण में है लेकिन इसके सकारात्मक नतीजों से ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही दुनियाभर में लोग इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।  

PunjabKesari

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी वैक्सीन को लेकर यह नहीं बताया गया है कि इसका असर कितने समय तक रहेगा और यह अलग-अलग आयु के वर्गों के लोगों पर कैसे असर करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static