Pearl V Puri Case: पीड़िता की मां के बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- तस्वीर देख उसे पहचाना

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 12:59 PM (IST)

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को 4 जून को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं स्टार्स लगतार एक्टर का सपोर्ट कर रहे हैं और उन पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं। इस केस को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में पीड़िता की मां एकता शर्मा ने पर्ल वी पुरी को निर्दोष बताया था। उन्होंने कहा था कि पीड़िता के पिता ने एक्टर को फंसाया है। वहीं अब मां के बाद पीड़िता के पिता बयान सामने आया है। 

एक वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक वकील मे पीड़िता के पिता की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं वकील आशीष दुबे 5 साल की पीड़िता के पिता का वकील हूं और पर्ल वी पुरी केस में अपने क्लाइंट की तरफ से स्टेटमेंट दे रहा हूं। 5 साल की पीड़िता के 5 महीनों तक अपनी मां की कस्टडी में थी। इन 5 महीनों तक बच्ची के पिता का उसके साथ कोई संपर्क नहीं था। एक दिन पिता जब अपनी बच्ची के स्कूल फीस जमा करवाने गए तो वह भागी हुई पिता के पास आई और बोली कि उसे डर लग रहा है। वह उनके साथ जाना चाहती है।' 

PunjabKesari

स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'पिता पीड़िता बच्ची को डरा हुआ देखकर अपने साथ ले गया। घर पहुंचने पर बच्ची ने अपने साथ हुई घटना को बताया। पिता ने तुरंत पुलिस को बुलाया और बच्ची की मेडिकल जांच करवाई। जिसके बाद कंफर्म किया गया कि वह सच बोल रही है। उसका मोलेस्टेशन किया गया है। पीड़िता बच्ची ने आरोपी का खुलासा उसके ऑनस्क्रीन नाम रघबीर से किया। बच्ची के पिता टीवी सीरियल नहीं देखते इसलिए वह रघबीर को पहचान नहीं पाएं। उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि किसी टीवी एक्टर का ऑनस्क्रीन नाम रघबीर है।' 

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा, 'जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि रघबीर ऑनस्क्रीन कैरेक्टर का नाम है जिसे पर्ल वी पुरी ने प्ले किया था। जब पीड़ित बच्ची को दूसरे एक्टर्स की तस्वीर दिखाई गई तो उसने ना में जवाब दिया लेकिन जब पर्ल वी पुरी की तस्वीर दिखाई ग तो पीड़िता ने कंफर्म किया किया केि यह वही है जिसने उसका शोषण किया था। पिता के तरफ से कहा गया कि खराब शादी, पति खराब है ये आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि सच्चाई से ध्यान भटकाया जा सके। शादी अच्ची हो या बुरी इसका बच्चे के साथ जो हुआ उससे कोई लेना-देना नहीं।'

PunjabKesari

बता दें हाल ही में पीड़िता की मां ने कहा था, 'बहुत सारे लोग फोन कर रहे हैं और मीडिया में आकर बोलने के लिए कह रहे हैं। मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। न्यायपालिका में मेरे सम्मान और विश्वास ने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। बहुत से लोगों ने सार्वजनिक रूप से मेरा और मेरी बेटी का मजाक करना चुना है जो कानून के मुताबिक सही नहीं है। पीड़िता के नाम को सार्वजनिक करना अपराध है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static