शेफाली जरीवाला की मौत का बनाया मजाक, पायल रोहतगी पर भड़के यूजर्स कहा- घटिया औरत है
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:02 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में पायल रोहतगी फिर से सुर्खियों में आई हैं। इस बार कारण है उनका शेफाली जरीवाला की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना। पायल रोहतगी ने एक पत्रकार से बातचीत के दौरान शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक उड़ाया और मेंटल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) से जुड़े मुद्दों पर तंज कसा। उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई यूजर्स ने पायल की बातों को ‘शर्मनाक’ और ‘घटिया’ करार दिया है।
तलाक की खबर पर सवाल, पायल हुईं भड़क गईं
यह विवाद तब शुरू हुआ जब पायल रोहतगी को उनके पति संग्राम सिंह से तलाक की खबरों को लेकर सवाल किया गया। एक जर्नलिस्ट ने पायल को मैसेज किया और तलाक की खबरों की पुष्टि मांगती हुई बातचीत की शुरुआत की। जर्नलिस्ट ने मैसेज में लिखा, “हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है तुम ठीक हो। खबरें चल रही हैं कि तुम्हारे और संग्राम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और तुम दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हो। क्या ये सच है? बस तुमसे पूछना चाहती थी।” इस मैसेज को देखकर पायल रोहतगी बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
पायल ने उस जर्नलिस्ट को डिप्रेशन में होने और ड्रग्स लेने का आरोप लगाते हुए लिखा, “यह जानकर दुख हुआ कि तुम डिप्रेशन में हो। प्लीज दिन में ड्रग्स मत लिया करो, ओवरडोज से मौत हो सकती है। और फिर तुम्हारा अखबार कहेगा कि एंटी-एजिंग दवाइयों से ऐसा हो गया।” इस बात ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी और लोग पायल के इस बयान को बेहद निंदनीय मानने लगे।
ये भी पढ़े: बिजनौर में स्कूल बस पलटी, 5 बच्चों समेत टीचर घायल
सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी निंदा की
पायल रोहतगी की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। रेडिट सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां लोग पायल की इस हरकत को ‘घटिया’ और ‘शर्मनाक’ बता रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति गलत संदेश देती है और इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
शेफाली जरीवाला की मौत के बारे में जानकारी
शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हुई थी। बताया गया कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण हुआ। वे एंटी-एजिंग दवाइयों, स्किन ग्लो करने वाली दवाइयों और विटामिन सप्लीमेंट्स का सेवन कर रही थीं। मृत्यु के दिन उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम था और उन्होंने विटामिन सी की आईवी ड्रिप ली थी। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या इन सप्लीमेंट्स और दवाइयों के कारण उनकी मौत हुई है।
पायल रोहतगी की यह टिप्पणी न केवल एक व्यक्ति के प्रति असंवेदनशील है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे पर गलत संदेश फैलाने वाली भी है।