''परिणीता'' के डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने दुनिया को कहा अलविदा, अजय देवगन बोले- नहीं हो रहा यकीन
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 10:57 AM (IST)

फिल्म जगत से आए दिन दुख भरी खबरें सामने आ रही है। सतीश कौशिक की मौत का गम अभी भूले भी नहीं थे कि अब एक और जाने- माने डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। फिल्म मेकर और प्रदीप के दोस्त हंसल मेहता ने इस दुखद खबर को शेयर किया है।
निर्माता प्रदीप सरकार को परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। खबरों की मानें तो वह डायलिसि पर थे उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिर गया था। उन्हें रात 3 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां लाश कोशिशों के बावजूद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा- प्रदीप सरकार दादा RIP। बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा। अजय देवगन ने दुख जताते हुए ट्वीट किया- "हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, 'दादा' के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना । मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा"।
बता दें कि प्रदीप सरकार ने 2005 में फिल्म परिणीता के साथ डायरेक्शन में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक उम्दा फिल्मों का डायरेक्शन किया। उनकी हिट फिल्मों में परिणीता, एकलव्य-द रॉयल गार्ड, लफंगे परिंदे, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, हेलीकॉप्टर ईला जैसी मूवीज शामिल रहीं। परिणीता फिल्म के चलते उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
फिल्मों के प्रदीप सरकार ने फॉरबिडेन लव और दुरंगा जैसी वेब सीरीज का भी डायरेक्शन किया है। एक्टर मनोज वाजपेयी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा- 'ये घटना काफी चौंकाने वाली है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दादा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक