परेश रावल के निधन की उड़ी अफवाह, एक्टर का मजेदार रिएक्शन देख आ जाएगी हंसी

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 06:20 PM (IST)

कोरोना महामारी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। वहीं आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी स्टार के निधन की अफवाह सामने आती रहती है। इस बीच अब एक्टर परेश रावल की मौत की झूठी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया गया है कि परेश रावल का 14 मई की सुबह निधन हो गया है। खुद परेश रावल भी अपनी मौत की अफवाह सुनकर चौंक गए। 

PunjabKesari

इस दौरान एक्टर ने बेहद मजेदार रिएक्शन दिया है। एक्टर ने ट्विटर पर अपने मौत की अफवाह वाले वायरल हो रहे पोस्ट के स्क्रीनशाॅट को पोस्ट कर लिखा, 'गलतफहमी के लिए माफी चाहता हूं क्योंकि मैं सुबह 7 बजे सो गया था।' 

 

 

इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब उन्हों इस अफवाह का पता चला तो वह हंसने लग गए। एक्टर ने कहा, 'आपकी शुभकामनाओं का धन्यवाद, लेकिन बता दू कि मैं ठीक हूं और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।' 

PunjabKesari

बता दें इससे पहले एक्टर मुकेश खन्ना के निधन की अफवाह उड़ी थी। जिसके बाद मुकेश खन्ना ने बताया था कि वह बिल्कुल ठीक है। इतना ही नहीं गुजरे समय की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री की मौत की अफवाह भी सामने आई थी जो कि गलत थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static