पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत – पंजाब और जम्मू के गांवों में दागी मिसाइलें, बड़ा हादसा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:38 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया है। बुधवार रात को पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर, साथ ही जम्मू जिले के कई गांवों में मिसाइलें दागी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
लगातार हो रही है फायरिंग
पाकिस्तान पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर से सटी सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 25-26 अप्रैल से एलओसी पर लगातार फायरिंग हो रही है। इस दौरान 13 लोगों की जान भी जा चुकी है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।बुधवार रात जब पाकिस्तान ने मिसाइलें दागीं, तो भारतीय सेना ने तुरंत एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्टिव कर दिया। इस सिस्टम की मदद से मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। इन मिसाइलों के अवशेष खेतों में गिर पड़े, जिन्हें बाद में बरामद किया गया।
Punjab | SHO Jandiala Harchand Singh Sandhu says, "It is a portion of a missile. I am ensuring safety measures are followed here." https://t.co/DeN4l97pYN pic.twitter.com/tPksV1ywTB
— ANI (@ANI) May 8, 2025
गांवों में मिले मिसाइल के टुकड़े
पंजाब के जेठूवाल, पंधेर खुर्द, मक्खनविंडी और दुधाला गांवों में मिसाइलों के जले हुए टुकड़े मिले हैं। इन अवशेषों को देखकर गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सेना को जानकारी दी। फिरोजपुर जिले में भी कुछ ऐसे ही टुकड़े बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश: 6 लोगों की मौत, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जांच के दिए आदेश
ब्लैकआउट के दौरान हमला
यह हमला उस वक्त हुआ जब अमृतसर में ब्लैकआउट (बिजली बंद) था। माना जा रहा है कि यह हमला पूर्व-नियोजित साजिश का हिस्सा था, ताकि भारत को अंधेरे में घातक नुकसान पहुंचाया जा सके।
Punjab | SHO Jandiala Harchand Singh Sandhu says, "It is a portion of a missile. I am ensuring safety measures are followed here." https://t.co/DeN4l97pYN pic.twitter.com/tPksV1ywTB
— ANI (@ANI) May 8, 2025