जंग की आहट से डरा पाकिस्तान, खौफ में अपने दो बड़े शहरों का एयरस्पेस कर दिया बंद
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:11 PM (IST)

नारी डेस्क: यह कहावत तो हमने कई बार सुनी है "चोर की दाढ़ी में तिनका " जिसका मतलब होता है कि जो व्यक्ति किसी अपराध में शामिल होता है, वह हमेशा डर और संदेह से घिरा रहता है, भले ही वह अपने अपराध को छिपाने की कोशिश करे। पाकिस्तान भी इन दिनों कुछ ऐसा ही कर रहा है। पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मई महीने में कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Diabetic patients जरूर जानें ये काम की बात
विमानन अधिकारियों की यह घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव तथा नयी दिल्ली द्वारा जवाबी कार्रवाई की इस्लामाबाद की आशंका के बीच आई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी- ‘‘संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा।''
यह भी पढ़ें: काम के बीच मजदूरों को मिलेगा 3 घंटे का 'हीट ब्रेक'
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि बंद होने से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। पाकिस्तान का दिल कहे जाने वाले लाहौर और कराची का एयरस्पेस इसलिए बंद कर दिया गया, ताकि कोई फाइटर जेट इस शहर के ऊपर से गुजरे तो मार गिराया जाए। पाकिस्तान को डर है कि इस बार इंडियन एयरफोर्स फाइटर जेट लेकर शहरों पर अटैक करेगी।
यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा ने रचा इतिहास
लाहौर पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और पंजाब प्रांत की राजधानी है, अमृतसर से इसकी दूरी केवल 30 किलोमीटर है। ऐसे में पाकिस्तान को लगता है भारत सबसे पहले इसी शहर को अपना निशाना बनाएगा। यहां पर पाकिस्तानी आर्मी की सबसे बड़ी छावनी और कैंप मौजूद है। वहीं कराची की बात की जाए तो सह पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है और देश की अर्थव्यवस्था का इंजन कहा जाता है।