Pahalgam Attack: इन दरिंदों ने ली 26 Tourist की जान, सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों का स्केच किया जारी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:42 PM (IST)

नारी डेस्क: सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को तीन लोगों के स्केच जारी किए, जो दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में हैं। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी हैं और उनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकियों के कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ थे और वे पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे। यह स्केच जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए थे। काले और सफेद रंग में पेंसिल स्केच से ऐसा लगता है कि वे युवा हैं और उनकी दाढ़ी है।प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक छाया संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को हुए हमले की जिम्मेदारी ली।
यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। 26 मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर पहुंचे और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।