पूरी नहीं हो पाई भारती सिंह की एक ख्वाहिश, प्रेग्नेंसी से पहले बताई थी अपनी Wish
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 04:34 PM (IST)
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। यह उन दोनों की पहली संतान है। भारती भले ही अपने बेटे के जन्म से बेहद खुश है लेकिन उनकी एक ख्वाहिश अभी भी अधूरी रह गई है। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि कॉमेडियन की ऐसी क्या इच्छा है जो पूरी नहीं हो पाई है।
लिंबाचिया ने रविवार को इंस्टाग्राम पर भारती के गर्भवती होने के समय के फोटोशूट की एक तस्वीर पोस्ट कर बेटे के जन्म की जानकारी दी थी। पोस्ट मे लिखा था- 'It’s a BOY'.। यह खबर मिलने के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आए। इस सब के बीच यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि भारती बेटे की जगह बेटी चाहती थी।
कॉमेडी क्वीन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक प्यारी सी बेटी को जन्म देना चाहती है। रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा- आपको बेटा चाहिए या फिर बेटी, इस पर भारती सिंह ने कहा- 'लड़की चाहिए मुझे, मेरी जैसी मेहनती। आप जैसा नहीं, जो एक लड़की को रोककर इंटरव्यू ले रहा है।
बेटे के जन्म से कुछ दिन पहले खबरें सामने आई थी कि भारती सिंह में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इसके बाद लाइव चाट के दौरान भारती सिंह ने लोगों के सामने खुद आकर सच्चाई बताई थी। उन्होंने कहा था कि- यह महज अफवाहें हैं और इनमें कोई हकीकत नहीं है।