एकट्रेस आयशा टाकिया और उनके पति के साथ गोवा एयरपोर्ट में हुई बदसलूकी
punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 12:05 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया और उनके पति फरहान आजमी के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है।कपल्स के साथ गोवा एयरपोर्ट पर कुछ अफ्सरों ने बदतमीजी की और उन्हें फिजिकल तरीके से टॉर्चर भी किया है। एक्ट्रेस अपनी पति फरहान आजमी और बेटे के साथ मुंबई आ रही थी। फरहान का नाम टिकट पर पढ़ते ही पुलिस ने उन्हें फैमिली से अलग कर दिया और उनके साथ बदतमीजी की है। इस बात की जानकारी फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट की जरिए दी है।
तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
फरहान ने अपने ट्विटर के जरिए अफ्सर की तस्वीरें शेयर की है और लिखा है कि- 'डियर, @CISFHQRS मैं, 6:40 की फ्लाइट में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मुंबई के लिए बैठ रहा था कि तब रेसिस्ट ऑफिसर RP Singh, AK Yadav, कमांडर राउत और एसीपी केटागिरी के सीनियर कमांडर ने मेरा नाम पढ़ते ही मुझे मेरे पत्नी और बच्चों से अलग कर दिया ।'
Dear @CISFHQrs
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) April 4, 2022
I was boarding for Mumbai on @IndiGo6E 6386, 18:40 hrs flight & these racist officers R P Singh, A K Yadav, commander Rout & senior officer (SP category) Bahadur purposely singled me & my family (wife & son) immediately after they read out my name out loud to team pic.twitter.com/gjHdnFajDN
आगे फरहान लिखते हुए कहते हैं कि- 'एक आर्मी ऑफ्सिर ने मुझे फिजिकली टच किया और मेरी बेटे व पत्नी को मुझसे अलग खड़े रहने को कहा'। बाकी फैमिली मेम्बर्स भी सिक्योरिटी चैकअप के लिए खड़े थे उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहा। मैंने सिर्फ इतना कहा कि- 'वो एक महिला को टच न करें और उनसे दूरी बनाए रखें।'
It didn’t stop here! Senior officer Bahadur then signalled the @CISFHQrs guard with his hand who was ready to frisk me. This racist **##** made a dirty sexual comment while he was checking my pockets which had only a 500₹ note ( video on record ). @CPMumbaiPolice @aaigoaairport pic.twitter.com/DbJyGiv85M
— Farhan Azmi (@abufarhanazmi) April 4, 2022
अफ्सर ने किया गंदा कमेंट
फरहान बताते हैं कि बात यहां पर खत्म नहीं हुई। सीनियर ऑफिसर बहादुर ने CISFHQrs के एक गार्ड को इशारे से मेरी तरफ बुलाया जो मुझे डराने के लिए एकदम तैयार था। उस रेसिस्ट ऑफिसर ने मेरी जेब को हाथ लगाते हुए मुझे एक बहुत ही गंदा और सेक्शुअळ कमेंट किया। वह बताते हैं कि मेरी जेब में सिर्फ 500 रुपये थे। उन्होंने अपनी इस ट्वीट के जरिए गोवा पुलिस को भी टैग किया है।
बाद में गोवा एयरपोर्ट ने एक्ट्रेस की पति और उनसे माफी मांगते हुए कहा कि- 'आपको और आपके परिवार को सफर के दौरान जो भी परेशानी उठानी पड़ी उसके लिए हम माफी मांगते हैं।' मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। गौरतलब है कि आयशा ने साल 2009 में फरहान से शादी की थी और दो साल बाद ही एक्टिंग से अपनी दूरी बना ली थी।