सावन के 4 सोमवारों में ये 4 अनाज जरूर चढ़ाएं शिवलिंग पर, भोलेनाथ होंगे खुश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:36 PM (IST)

नारी डेस्क: सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है। ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान भोलेनाथ धरती पर वास करते हैं और इस दौरान उनकी पूजा से विशेष फल मिलता है। इस महीने में शिवलिंग का रुद्राभिषेक, व्रत, और पूजा करके लोग भगवान शिव का आशीर्वाद पाने की कोशिश करते हैं। सावन सोमवार के व्रत की भी बहुत खास मान्यता है।
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन सोमवार का व्रत विशेष रूप से कुंवारी कन्याओं और विवाहित महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है, विवाहित महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है। इसलिए कई लोग इस पूरे महीने हर सोमवार व्रत रखते हैं और शिव जी की विशेष पूजा करते हैं।
भगवान शिव को प्रसन्न करने की सरल विधि – शिवामूठ पूजा
सावन के महीने में, सामान्य पूजा के अलावा एक बहुत ही सरल और प्रभावशाली विधि है, जिसे "शिवामूठ" कहते हैं। यह विधि सावन के चारों सोमवारों तक लगातार की जाती है। शिवामूठ में हर सोमवार एक विशेष अनाज को 1 मुट्ठी भरकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। यह बहुत फलदायक और शीघ्र फल देने वाली पूजा मानी जाती है।
ये भी पढ़े: Sawan 2025: सावन में जरूर करें शिव चालीसा का पाठ, मिलेंगे ये 4 खास लाभ
शिवामूठ पूजा विधि – कौन से सोमवार को क्या चढ़ाएं
पहला सावन सोमवार: 1 मुट्ठी कच्चे साबुत चावल शिवलिंग पर अर्पित करें।
दूसरा सावन सोमवार: 1 मुट्ठी सफेद तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं।
तीसरा सावन सोमवार: 1 मुट्ठी खड़ी मूंग भगवान शिव को अर्पित करें।
चौथा सावन सोमवार: 1 मुट्ठी जौ शिवलिंग पर चढ़ाएं।
यह पूजा विधि सरल होने के साथ-साथ शुद्ध मन और श्रद्धा से की जाए, तो भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।
सावन सोमवार की तिथियां – 2025 के लिए
पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025
यदि आप पूरे श्रद्धा और नियम से सावन सोमवार व्रत और शिवामूठ पूजा करते हैं, तो भगवान शिव की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, जीवन में सुख-शांति और सफलता मिलती है।