हिला कर रख देगी ये खबर: जिस मां ने सड़क से उठाकर दिया था प्यार, उसी बेटी ने दी खौफनाक सजा...
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:57 AM (IST)

नारी डेस्क: ओडिशा के गजपति जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपनी दत्तक मां की हत्या कर दी। यह वही मां थी जिसने उसे बचपन में लावारिस हालत में पाया था और गोद लेकर अपनी बेटी की तरह पाला था। पुलिस ने इस मामले में लड़की और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है।
तीन साल की उम्र में मिली थी मां की ममता
54 वर्षीय राजलक्ष्मी कर भुवनेश्वर की रहने वाली थीं। करीब 11 साल पहले उन्होंने एक तीन साल की लावारिस बच्ची को सड़क पर पाया और उसे गोद ले लिया। राजलक्ष्मी ने न सिर्फ उसका पालन-पोषण किया, बल्कि उसकी पढ़ाई और अच्छी परवरिश के लिए गजपति जिले में किराये के मकान में रहने लगीं। उन्होंने अपनी इस बेटी को सगी संतान की तरह प्यार दिया और उसकी हर जरूरत को पूरा किया।
ओडिशा के गजपति में एक नाबालिग लड़की ने अपनी दत्तक मां की हत्या कर दी, जिसने उसे बचपन में सड़क से उठाकर बेटी की तरह पाला था। हत्या की यह खौफनाक साजिश लड़की ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी।
— Nari (@NariKesari) May 18, 2025
.
.
.#Odishanews #adopteddaughter #Gajapatimurdercase pic.twitter.com/WXSU2PhRpl
बेटी को दोस्ती से थी लगाव, मां को एतराज
बड़ी होने पर लड़की की कई लड़कों से दोस्ती हो गई। राजलक्ष्मी को यह बात पसंद नहीं थी और उन्होंने बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटी को ये टोकाटाकी बर्दाश्त नहीं हुई। धीरे-धीरे वह अपनी मां से नफरत करने लगी और उनकी हत्या की योजना बनाने लगी।
नींद की गोली देकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, 29 अप्रैल की शाम को नाबालिग लड़की ने अपनी मां को पहले नींद की गोलियां दीं। जब राजलक्ष्मी बेहोश हो गईं, तो लड़की ने अपने दो दोस्तों – गणेश रथ (21 वर्ष) और दिनेश साहू (20 वर्ष) – के साथ मिलकर तकिये से उनका मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजलक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: मर चुकी मां के गर्भ में पल रहा बच्चा, 3 महीने बाद लेगा जन्म
दिल का दौरा बताया मौत का कारण
हत्या के बाद लड़की ने रिश्तेदारों से कहा कि मां की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। राजलक्ष्मी को पहले से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, इसलिए परिवार ने इस पर यकीन कर लिया। अगले दिन, 30 अप्रैल को शव का अंतिम संस्कार पुरी में कर दिया गया।
सोशल मीडिया चैट ने खोला राज
राजलक्ष्मी के भाई शिव प्रसाद मिश्रा को कुछ दिनों बाद लड़की का मोबाइल फोन मिला। जब उन्होंने उसमें की गई सोशल मीडिया चैट पढ़ी, तो हैरान रह गए। चैट में साफ लिखा था कि लड़की अपनी मां की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई।
हत्या के बाद चोरी भी की
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना के बाद गणेश और दिनेश ने राजलक्ष्मी के घर से 70 ग्राम सोना और 60,000 रुपये नकद भी चुरा लिए थे। पुलिस का कहना है कि इन दोनों युवकों ने ही लड़की को अपनी मां के खिलाफ भड़काया था।
तीनों आरोपी हिरासत में
नाबालिग लड़की को सुधार गृह भेजा गया है। गणेश रथ और दिनेश साहू को पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जिस मां ने एक अनजान बच्ची को अपनाया और उसे अपना सब कुछ दे दिया, उसी ने मां के जीवन का अंत कर दिया। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।