विवाह में बार-बार आ रही है अड़चनें, तो सोमवार के दिन करें ये उपाय

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 04:01 PM (IST)

सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है।  इस दिन भोले बाबा की पूजा करने से विशेष फल मिलता है। सभी देवी-देवताओं के मुकाबले शिव जी की साधना बेहद सरल है। शिव को कल्याण का देवता माना गया है। शास्त्रों में शिव जी की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से भक्तों की मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होती हैं। तो चलिए जानते है उनके बारे में।

सोमवार को जरूर करें ये उपाय

1 धन व संपत्ति के लिए रोज सुहब शिवलिंग पर चावल चढाएं।
2 नियमित रुप से रोज सुबह शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके सारे दुख दूर होंगे। 
3 प्रतिदिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ऊँ नम:शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।
4 विवाह में अड़चनें आ रही है तो प्रतिदिन शिवल्रिग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाने से आपके विवाह के संजोग खुलेंगे।

PunjabKesari

सभी प्रकार के सुखों की होगी प्राप्ति

5 भगवान शिव पर जौ अर्पित करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
6 गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह का संयोग बनता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। 
7 धन में वृद्धि और लंबी आयु के लिए सोमवार को शिवलिंग का गाय के घी से अभिषेक करें।
8 इस दिन शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से भक्तों का सौभाग्य जागता है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kirti

Related News

static