Glow के लिए ईशा लगा रही है होममेड चॉकलेट फेसपैक
punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 01:28 PM (IST)
लॉकडाउन के कारण ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान नहीं रख पा रही है। ऐसे में उनकी स्किन ड्राई, डल, बेजान आदि होती जा रही है। इसके साथ ही स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपीकर ने अपने इंस्टाग्राम में होममेड फेसपैक बनाना सिखाया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फेसपैक चेहरे पर लगा कर अपनी फोटो भी शेयर की। तो चलिए जानते हैं इस होममेड फेसपैक को बनाने का तरीका...
सामग्री
ओट्स- 1 टेबलस्पून
दूध- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून
डार्क चॉकलेट या चोको पाउडर- 1 टेबलस्पून
विधि
. सबसे पहले सभी चीजों को एक साथ मिलाकर ब्लेंडर की मदद से पीस ली।
. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं।
. इसके बाद इस पैक को 15 मिनट तक लगा रहने दें।
. तय समय या फेसपैक के सूखने के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
क्यों है फायदेमंद?
नेचुरल चीजों से तैयार इस फेसपैक में कई पोषक तत्वों के साथ एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई कर डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। पिंपल्स, दाग-धब्बे, टैनिंग आदि स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाता है। त्वचा में नमी बरकरार रखने के साथ यह पैक चेहरे को क्लीन, क्लीयर, ग्लोइंग और हीरे जैसी चमक दिलाने में फायदेमंद होता है।