भूकंप में Nurses बनीं नवजात बच्चों की ढाल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:57 AM (IST)

नारी डेस्क: शुक्रवार को म्यांमार में एक भीषण भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई। इस भूकंप ने म्यांमार के साथ-साथ चीन और थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई। चीन के युन्नान प्रांत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके कारण इन क्षेत्रों में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे इधर-उधर दौड़ने लगे।
चीन में भूकंप के झटकों से हिलता अस्पताल
भूकंप के दौरान चीन के युन्नान प्रांत के रुइली स्थित जिंगचेंग अस्पताल की इमारत तेज़ी से हिल रही थी। इस दौरान नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नवजात शिशुओं को बचाने का साहसिक कदम उठाया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नर्सें दौड़ते हुए नवजात बच्चों के पालनों को गिरने से बचाती दिख रही हैं।
नर्सों की बहादुरी
इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जब अस्पताल की इमारत हिल रही थी, तब नर्सों ने अपनी जान की सुरक्षा के बजाय नवजात शिशुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने दौड़कर पालनों को गिरने से बचाने की कोशिश की और इनक्यूबेटरों को मजबूत पकड़ के साथ थामे रखा। एक नर्स नवजात शिशु को अपनी गोदी में लेकर उसे सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है। इन नर्सों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए साबित कर दिया कि वे किसी भी आपातकाल में अपने मरीजों के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकिचातीं।
ये भी पढ़े: स्टेज पर दूल्हे का एटीट्यूड देख दुल्हन का पारा हुआ हाई, जयमाला फेंककर भागी
सोशल मीडिया पर नर्सों की तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग नर्सों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नर्सों की हिम्मत को सलाम है। यह बहुत डरावना था, लेकिन मुझे खुशी है कि वे बच्चे सुरक्षित हैं।" कई अन्य यूजर्स ने इन नर्सों को असली हीरो करार दिया है और उनके साहस को सराहा है।
म्यांमार में भारी तबाही
म्यांमार में आए इस भूकंप से अब तक 1644 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में हुआ है, जो भूकंप के केंद्र के काफी करीब स्थित है। यहां की कई इमारतें गिर गईं और लोग मलबे में दब गए।
थाईलैंड में भी नुकसान
म्यांमार के साथ-साथ थाईलैंड में भी भूकंप का असर देखा गया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत गिर गई, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए।