नूपुर सेनन ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, दुपट्टे पर लिखवाई पति के लिए खास लाइन
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 11:37 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अब शादीशुदा हो चुकी हैं। उन्होंने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई। शादी के बाद नूपुर लगातार अपनी शादी से जुड़ी अनदेखी और खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
शादी की अनसीन तस्वीरें हुईं वायरल
नूपुर सेनन ने हाल ही में अपने ब्राइडल लुक की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी शादी की एंट्री से लेकर जयमाला सेरेमनी तक की झलक देखने को मिलती है। खास बात यह है कि शादी के दौरान नूपुर को उनकी बहन कृति सेनन खुद साथ लेकर आई थीं।

पोस्ट के कैप्शन ने खींचा ध्यान
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नूपुर ने कैप्शन में लिखा “होते-होते हो गया…” इसके साथ उन्होंने हार्ट, इनफिनिटी और ईविल आई वाली इमोजी भी पोस्ट की। उनका यह कैप्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘वक्त बुरा हो या अच्छा…’ वीर पहाड़िया का Cryptic Post वायरल
दुपट्टे पर लिखवाई पति के लिए खास लाइन
नूपुर के ब्राइडल लुक की सबसे खास बात उनका दुपट्टा रहा। उनके दुपट्टे पर पति स्टेबिन बेन के लिए एक बेहद प्यारी लाइन लिखी हुई थी “तू मेरे कल दा सुकून और आज दा शुकर है।” इस लाइन ने फैंस का दिल जीत लिया है।

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन में दिखीं बेहद खूबसूरत
नूपुर ने अपनी शादी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा और ज्वैलरी पहनी थी। रेड लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने लहंगे के साथ हैवी नेकपीस कैरी किया और मेकअप को सिंपल और नेचुरल रखा।

सादगी में दिखी खूबसूरती
नूपुर का पूरा ब्राइडल लुक काफी सिंपल, एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

उदयपुर में शादी, मुंबई में रिसेप्शन नूपुर और स्टेबिन की शादी उदयपुर में दो रीति-रिवाजों से हुई थी। शादी के बाद इस कपल ने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन भी होस्ट किया, जिसमें परिवार, दोस्त और कई सेलेब्स शामिल हुए थे।

