अब चंडीगढ़ के  स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को लेने स्कूल भागे पेरेंट्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:17 PM (IST)

नारी डेस्क: चंडीगढ़ शहर की कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।   यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। एहतियातन कई स्कूलों को खाली करवा दिया गया और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेजा गया।   प्रशासन ने अभिभावकों और आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।  
 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर... महाराष्ट्र के Deputy CM अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत


धमकी जिन स्कूलों को मिली है, उनमें सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 और सेक्टर-19 के मॉडल स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से सेक्टर-7 केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर-47 मॉडल स्कूल, सेक्टर-22 मॉडल स्कूल, रिहान इंटरनेशनल स्कूल और सेक्टर-38 स्थित विवेक हाई स्कूल में भी छुट्टी घोषित कर दी गई। धमकी भरे इस संदेश में बम ब्लास्ट @ 1:11 बजे लिखते हुए भड़काऊ और आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। ई-मेल में चंडीगढ़ खालिस्तान है, स्कूलों में राष्ट्रगान बंद करो, देह शिवा वर मोहे शुरू करो, लिखा हुआ था।  सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी, बम स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं।
 

यह भी पढ़ें: अलविदा अजीत पवार जी ! हादसे से कुछ मिनट पहले ही डिप्टी सीएम ने लिखा था आखिरी पोस्ट 
 

 स्कूल परिसरों के साथ-साथ आसपास के इलाकों की भी गहन तलाशी ली जा रही है। अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी की सत्यता की जांच में जुटी हुई है। साइबर सेल भी मामले की पड़ताल कर रही है। प्रशासन ने अभिभावकों और आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।  एहतियाती कदमों के तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static