अब अरबों में खेलने वाले 'बिजनेसमैन बाबा' हुए वायरल, करोड़ों का कारोबार और प्रॉपर्टी त्याग बन गए साधु
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 05:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_05_282065099bab.jpg)
नारी डेस्क: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला प्रमुख हस्तियों के लिए एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। , "आईआईटी बाबा" से लेकर शाही "राजदूत बाबा" तक, महाकुंभ ने हमें ऐसे लोगों से मिलवाया है जिन्होंने भक्तों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। अब, इस सूची में एक नया नाम "बिजनेसमैन बाबा" का भी जुड़ गया है, जो 300 करोड़ का बिजनेस छोड़कर भक्ति की राह में निकल गए हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे की शादी में गौतम अडानी की ये स्पीच आपका दिल पिघला देगी
व्यवसायी बाबा के नाम से मशहूर एक अरबपति व्यवसायी ने चल रहे महाकुंभ उत्सव में अपनी असाधारण उदारता से लोगों का दिल जीत लिया है। 3000 करोड़ रुपये की विशाल संपत्ति के मालिक होने के बावजूद, बाबा ने विनम्रतापूर्वक जीवन जीने का विकल्प चुना है, उन्होंने भक्तों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं दान करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है, जो दया और करुणा की भावना को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: फ्रांस में पीएम मोदी ने पहनी ऐसी शॉल की होने लगे चर्चे
हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्सव दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पवित्र हिंदू समागमों में से एक है, जिसमें इस साल 100 मिलियन से अधिक भक्त शामिल हुए हैं। अपार भीड़ के बीच, बाबा का निस्वार्थ कार्य चमक रहा है, जिसने कई लोगों को उनकी सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उनकी उदारता ने उत्सव में शामिल होने वालों को गहराई से प्रभावित किया है, कई लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
एक भक्त ने कहा- "हम बाबा की दयालुता से अभिभूत हैं।" "उनके कार्य हमें याद दिलाते हैं कि चुनौतीपूर्ण समय में भी, अच्छाई और करुणा अभी भी मौजूद है।" बाबा ने बताया कि तमाम सुख सुविधाओं भरी और ऐश ओ आराम की जिंदगी जीने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि बहुत सारी दौलत भी इंसान को संतुष्टि नहीं दे सकती और फिर इसी के बाद उन्होंने भगवा वस्त्र धारण करके संन्यास लेने का फैसला कर लिया।