एजाज खान ने पार की बेशर्मी की सारे हदें, लड़कियों के कपड़े उतरवाने के आरोप में महिला आयोग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 03:35 PM (IST)

नारी डेस्क: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने वेब सीरीज "हाउस अरेस्ट" में महिला प्रतिभागियों से जुड़े कथित जबरदस्ती और अश्लील सामग्री के लिए उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और अभिनेता एजाज खान को तलब किया है। एनसीडब्ल्यू ने उल्लू प्लेटफॉर्म पर नवीनतम वेब सीरीज पर स्वत: संज्ञान लिया और इसकी सामग्री की कड़ी निंदा की। अग्रवाल और शो के होस्ट खान को 9 मई को पेश होने के लिए कहा गया है।

PunjabKesari
शो के 29 अप्रैल के एक कथित वीडियो क्लिप ने ऑनलाइन आक्रोश पैदा कर दिया है। इसमें खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग और अनुचित हरकतें करने के लिए दबाव डालते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वे असहज और मना कर रही हैं। महिलाओं को कथित तौर पर सेट पर कपड़े उतारने के लिए भी कहा गया, जिससे डिजिटल मनोरंजन में सहमति, सुरक्षा और शोषण के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा हुईं। अध्यक्ष विजया राहतकर के नेतृत्व में NCW ने इस सामग्री को "गहराई से परेशान करने वाला" करार दिया और कहा कि यह महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करता है, मनोरंजन और दुर्व्यवहार के बीच की रेखा को धुंधला करता है, और वास्तविकता सामग्री की आड़ में यौन जबरदस्ती को बढ़ावा देता है।

PunjabKesari
राहतकर ने एक बयान में कहा- "कोई भी मीडिया सामग्री जो महिलाओं के प्रति घृणा को बढ़ावा देती है, महिलाओं को समझौता करने वाली स्थितियों में मजबूर करती है, या नैतिक सीमाओं की अवहेलना करती है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" आयोग ने कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो इन कार्रवाइयों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत दंडात्मक प्रावधान लागू हो सकते हैं।

PunjabKesari
 राष्ट्रीय महिला आयोग ने  X पर एक पोस्ट में लिखा- "वायरल क्लिप में महिलाओं को कैमरे पर अंतरंग कृत्यों के लिए मजबूर किया जा रहा है। NCW ने अश्लीलता को बढ़ावा देने और सहमति का उल्लंघन करने के लिए मंच की आलोचना की," । स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह करते हुए, NCW ने कहा कि डिजिटल मीडिया को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सामग्री कानून का अनुपालन करती है और मनोरंजन के नाम पर महिलाओं का शोषण नहीं करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static