काेर्ट का फैसला- जीवनसाथी से लंबे समय तक शारीरिक संबंध न बनाना भी है मानसिक क्रूरता

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 09:25 AM (IST)

जीवनसाथी से लंबे समय तक यौन संबंध ना बनाना भी मानसिक क्रूरता है। यह कहना है  इलाहाबाद हाईकोर्ट का, कोर्ट ने  लंबे समय तक लाइफ पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध ना बनाने के मामले पर यह टिप्पणी दी है। कोर्ट ने इस आधार पर दंपत्ति को तलाक की अनुमति भी दे दी है।

PunjabKesari
कोर्ट ने पति की अपील को किया स्वीकार

जस्टिस सुनीत कुमार और राजेंद्र कुमार-4 की खंडपीठ ने वाराणसी के रविंद्र प्रताप यादव की अपील को स्वीकार करते हुए कहा-"बिना पर्याप्त कारण के अपने साथी को लंबे समय तक यौन संबंध बनाने की अनुमति न देना, अपने आप में ऐसे जीवनसाथी के लिए मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है."। काेर्ट का यह भी कहना है कि ऐसी कोई स्वीकार्य वजह नहीं है जिसमें यह माना जाए कि एक पति या पत्नी को एक साथ जीवन फिर से शुरू करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। 

PunjabKesari

 1979 में हुई थी दंपत्ति की शादी

दरसअल  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाले रविंद्र प्रताप यादव की 1979 में हुई थी।  याचिकाकर्ता का आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था और वह कुछ समय बाद अपने माता-पिता के घर चली गई। शादी के छह महीने बाद, जब पति ने उसे फिर से ससुराल वापस आने के लिए मनाने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया। 

PunjabKesari

 पति ने लगाए मानसिक क्रूरता के आरोप

1994 में गांव में ही आयोजित एक पंचायत के माध्यम से पति की तरफ से पत्नी को 22 हजार का स्थायी गुजारा भत्ता देने के बाद, दंपति का आपसी तलाक हो गया। पत्नी के फिर से शादी कर ली जिसके बाद पति ने मानसिक क्रूरता और लंबे समय तक परेशान रहने के आधार पर फैमिली कोर्ट से तलाक की मांग की। पत्नी ने तलाक देने से मना कर दिया, जिसके बाद फैमिली कोर्ट ने तलाक अर्जी को खारिज कर दिया।

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी 

अब हाईकोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के बाद फैमिली कोर्ट के फैसले को रद्द किया और मानसिक क्रूरता के तहत याचिकाकर्ता को तलाक दिलवाया। कोर्ट ने दलील देते हुए कहा कि-"  दंपत्ति को हमेशा के लिए शादी से जोड़े रखने की कोशिश करने से कुछ भी नहीं मिलता है, जो वास्तव में खत्म हो गया है."। यह तो सभी जानते हैं कि पति के पास पत्नी के समान अधिकार नहीं हैं, लेकिन कुछ कानूनी अधिकार उनके पास अपनी सुरक्षा और मान-सम्मान के लिए मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static