ट्रोल हो रहे टेरेंस ने आरोपों पर दी सफाई, नोरा ने कहा- मुझे खुशी है आप ने...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 02:13 PM (IST)

इन दिनों बॉलीवुड पर एक तरफ जहां नेपोटिज्म का इल्जाम लग रहा है तो वहीं ड्रग्स मामले में भी इंडस्ट्री लगातार बदनाम हो रही है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर टेरेंस लुईस और नोरा फतेही का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नोरा को टेरेंस गलत तरीके से छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग भड़क उठे और टेरेंस लुइस की जमकर क्लास लगा दी। वहीं अब इस विवाद को लेकर टेरेंस ने अपनी सफाई दी है।
टेरेंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोरा फतेही के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही टेरेंस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एक कहानी के जरिए अपनी बात रखी है।
टेरेंस के शेयर किए इस पोस्ट पर नोरा फतेही ने भी कमेंट किया है। नोरा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद टेरेंस! आज के समय में सोशल मीडिया पर वीडियो मॉर्फिंग और फोटोशॉप से इफेक्स्ट लगाकर मीम बनाए जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि आपने खुद को परेशान नहीं होने दिया और आप शांत बने रहे! यह समय भी बीत जाएगा। गीता मैम ने मुझे हमेशा सम्मान दिया है और मुझे शो में एक जज के रूप में बेहद प्यार किया है, यह मेरे जीवन में सीखने का एक महान अनुभव रहा है।'
गौरतलब है कि 'इंडियाज बेस्ट डांसर' शो के एक ऐपिसोड में गेस्ट बनकर आए शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा का स्वागत करने के लिए जब जज खड़े हुए तो उस समय टेरेंस नोरा फतेही के बैक पोर्शन पर टच करते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। लोग टेरेंस के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
#NoraFatehi Ass slapped by #TerranceLewis
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) September 26, 2020
What a nonsense never thought expected from him#SonyTv #BollywoodCleanup pic.twitter.com/iyECt1mI74
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार