नोरा को याद आए संघर्ष भरे दिन, रोते हुए बोलीं- लोग मेरी शक्ल पर हंसते थे
punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 04:39 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस व बैली डांसर नोरा फतेही की अदाओं का तो हर कोई दीवाना है। अपने डांस मूव्स से हर किसी के होश उड़ाने वाली नोरा ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने अपने संघर्ष भरे दिनों को याद किया। अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर नोरा इतनी भावुक हो गई कि उनकी आंखों में आंसू आ गए। चलिए इस आर्टिकल में आपको उनकी भावुक कर देनी वाली स्टोरी से रूबरू करवाते हैं।
मुंह पर उड़ाया मजाक- नोरा
नोरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह इंडिया आई तो उनके साथ इतना बुरा बर्ताव किया गया जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। नोरा ने कहा, 'मेरे मुंह पर मेरा मजाक उड़ाया गया। इतना ही नहीं मेरा पासपोर्ट भी चुरा लिया गया था। हम बहुत एक्साइटेड थे लेकिन अनुभव की हमारे पास कमी थी। जब मैं भारत आई तो जैसा सोचा था यहां ऐसा कुछ भी नहीं था।'
दर्दनाक रहा नोरा फतेही का अनुभव
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'मैंने सोचा था लिमोजिन गाड़ी मैं मुझे ले जाएगा। खूबसूरत सुइट में मुझे ठहराया जाएगा जिसके बाद मैं शानदार तरीके से ऑडिशन देने जाऊंगी। मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। मुझे रिजेक्ट होना, मेरा मजाक उड़ाना, इतने दर्दनाक अनुभव से मुझे गुजरना पड़ा। मुझे 8-9 लड़कियों के साथ यहां रहना पड़ा जो बहुत ही चलाक व शातिर थी। उन्होंने मेरा पासपोर्ट तक चुरा लिया था। मगर फिर भी मैं वापिस नहीं जाना चाहती थी। किसी ने काश मुझे बताया होता कि यहां बुरे लोग भी मिलेंगे।'
इससे पहले दिए एक इंटरव्यू मेें नोरा ने बताया था कि वह सिर्फ 5000 रुपए लेकर कनाडा से भारत आई थीं। जिस एजेंसी में वह काम करती थी वहां से उन्हें 3000 रुपए हर हफ्ते मिलते थे। वहीं अगर बात करें नोरा के वर्कफ्रंट की तो साल 2014 में आई 'फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से उन्होंने डेब्यू किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी