महंगी क्रीम नहीं, किचन में रखा ये जादुई तेल कर सकता है स्ट्रेच मार्क गायब
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 02:02 PM (IST)
नारी डेस्क : स्ट्रेच मार्क होना कोई बीमारी नहीं है, लेकिन पेट, जांघ, हिप्स, बाजू या पीठ के निचले हिस्से पर दिखने वाली ये लकीरें कई लोगों को असहज कर देती हैं। वजन तेजी से बढ़ने या घटने, प्रेग्नेंसी, हार्मोनल बदलाव या मसल्स ग्रोथ के कारण स्ट्रेच मार्क आम समस्या बन चुके हैं। अक्सर लोग इन्हें हटाने के लिए महंगी क्रीम और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, जो तुरंत असर का दावा तो करते हैं, लेकिन हर किसी के लिए लंबे समय तक इतना खर्च करना आसान नहीं होता। अच्छी बात यह है कि स्ट्रेच मार्क की देखभाल घर पर भी की जा सकती है, वो भी आसान और किफायती घरेलू तरीकों से।
स्ट्रेच मार्क के लिए क्यों असरदार है कैस्टर ऑयल?
कैस्टर ऑयल एक गाढ़ा और पोषक तत्वों से भरपूर तेल है, जिसका इस्तेमाल पुराने समय से स्किन और बालों की देखभाल में किया जाता रहा है। इसमें मौजूद फैटी एसिड और मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और ड्राईनेस कम करने में मदद करते हैं। नियमित मसाज से त्वचा मुलायम बनी रहती है और खिंचाव कम महसूस होता है, जिससे स्ट्रेच मार्क धीरे-धीरे हल्के पड़ सकते हैं।

कैस्टर ऑयल से स्ट्रेच मार्क पर मसाज करने का सही तरीका
रात में सोने से पहले थोड़ा सा कैस्टर ऑयल हल्का गुनगुना कर लें।
अब स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर उंगलियों से गोल-गोल घुमाते हुए 10 से 15 मिनट तक हल्की मसाज करें।
मसाज के बाद उस हिस्से को सूती कपड़े से ढक लें और रात भर ऐसे ही छोड़ दें।
सुबह गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।
रोजाना इस तरीके को अपनाने से कुछ हफ्तों में फर्क महसूस हो सकता है।
यें भी पढ़ें : 1–2 महीने से नहीं आए Period तो प्रेगनेंसी के अलावा ये 5 कारण भी हो सकते हैं
नींबू के रस के साथ कैस्टर ऑयल
नींबू का रस त्वचा को साफ करने और रंगत को निखारने में मदद करता है।
कैसे इस्तेमाल करें
एक चम्मच कैस्टर ऑयल में 4–5 बूंद ताजा नींबू का रस मिलाएं।
इस मिश्रण को स्ट्रेच मार्क पर हल्के हाथ से लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाया जा सकता है।

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का मेल
एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है और स्किन रिपेयर में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल में एक चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं।
इस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथ से साफ कर लें।
यह तरीका त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
यें भी पढ़ें : सर्दियों में आग सेंकना बन सकता है जानलेवा, जानिए सेहत को होने वाले गंभीर नुकसान
ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
कैस्टर ऑयल बहुत गाढ़ा होता है, इसलिए कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें
पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
नियमित इस्तेमाल से ही असर दिखता है, बीच में रुकना ठीक नहीं
पर्याप्त पानी पिएं और संतुलित आहार लें।
बहुत पुराने स्ट्रेच मार्क पूरी तरह खत्म नहीं होते, लेकिन हल्के जरूर हो सकते हैं।

स्ट्रेच मार्क हटाने के लिए कोई भी घरेलू उपाय रातों-रात चमत्कार नहीं करता। लेकिन सही देखभाल, नियमितता और धैर्य के साथ घरेलू तेल त्वचा की बनावट सुधारने में जरूर मदद कर सकते हैंअगर स्ट्रेच मार्क बहुत ज्यादा हैं या खुजली-जलन हो रही है, तो त्वचा के डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर रहेगा।

