बेटे की शादी से पहले नीता अंबानी ने पवित्र शहर वाराणसी से जुड़ा खास वीडियो किया शेयर
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 11:27 AM (IST)
अनंत- राधिका की शादी की तैयारियों के बीच रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती नीता अंबानी का एक बेहद ही खास वीडियो सामने आया है। उन्होंने बताया कि अंबानी परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बहुप्रतीक्षित शादी के समारोह में पवित्र शहर काशी या वाराणसी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इसके साथ ही नीता अंबानी ने बताया कि काशी की धरती से उन्हें कितना लगाव है।
Auspicious Beginnings: An Ode to Kashi
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 12, 2024
In line with Reliance Foundation Founder & Chairperson Mrs. Nita Ambani’s vision of sharing India’s rich cultural heritage with the world, the Ambani family will be paying homage to the holy city of Kashi or Varanasi at the much-awaited… pic.twitter.com/WKTdb9WnY0
नीता अंबानी वीडियो की शुरुआ करती हैं- नमस्कार, जय काशी विश्वनाथ से। वह कहती हैं कि अपने बेटी की शादी में उनका परिवार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के साथ साझा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कशाी के साथ मेरी भक्ति का गहरा और विशेष नाता रहा है। वह कहती हैं कि - मेरे और मेरे परिवार के लिए सभी देवी-देवताओं का आर्शीवाद बहुत महत्व रखता है।
नीता अंबानी ने वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले वह काशी गई थी अपने बेटे अनंत और बहू राधिका के लिए भगवान का आर्शीवाद लेने। उन्होंने बताया कि वहां जाकर उन्हें बेहद ही अच्छा अनुभव हुआ। इसके बाद वह कहती हैं किगंगा की पवित्र गोद में विश्राम करने वाला वाराणसी भारतीय सभ्यता का उद्गम स्थल है।
मुकेश अंबानी की पत्नी ने हा- ‘शाश्वत शहर’ के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा विवाह के विचारशील विषयगत विवरणों में प्रकट होती है, जहां इसकी सुंदरता, सकारात्मकता, प्रकाश और पवित्रता को शानदार तरीकों से फिर से कल्पित किया जाएगा। इसी बीच इस वीडियो में काशी की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं। इसके साथ ही नीता अंबानी ने शादी के लिए की गई स्पेशल कलाकारी को भी उजागर किया। यह सब देखकर अंदाजर लगाया जा सकता है कि ये शादी कितनी भव्य होने जा रही है।