"Sorry हम इसे नहीं पाल सकते..." ये नोट लिखकर 3 दिन की बेटी को सड़क किनारे छोड़ गए माता- पिता
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:09 PM (IST)

नारी डेस्क: यह दुनिया बड़ी अजीब है, जहां कुछ लोग अपनी औलाद के लिए सालों से तरस रहे हैं तो वहीं कुछ भगवान से औलाद के रूप में मिले आर्शीवाद को ठुकरा रहे हैं। नवी मुंबई में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, यहां मां-बाप अपनी तीन दिन की बच्ची को टोकरी में फेंक कर चले गए। इसके साथ उन्होंने एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने माफ़ी मांगते हुए अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण उसे पालने में असमर्थता जताई।
यह भी पढ़ें: National Doctors' Day: दूसरों की जान बचाने वालों का कौन रखेगा ख्याल?
एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 24 घंटे के भीतर बच्ची के पिता अमन इकबाल कोंडकर को हिरासत में ले लिया, जो ठाणे के भिवंडी का निवासी है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि बच्ची का जन्म एक अविवाहित मां से हुआ था और माता-पिता ने उसे पनवेल के एक अनाथालय में छोड़ने का फैसला किया था। शनिवार को एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि पनवेल के टक्का कॉलोनी में सड़क किनारे एक नीले रंग की टोकरी में नवजात शिशु पड़ा है। टोकरी में अंग्रेजी में लिखा एक नोट भी मिला, जिसमें नवजात के माता-पिता ने दावा किया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण वे बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: जरा संभल कर जाना हिमाचल! यहां मानसून ने मचा दी है तबाही
अधिकारी ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने नोट में "सॉरी" भी कहा, क्योंकि वे कुछ नहीं कर पा रहे थे और उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 93 (माता-पिता या बच्चे की देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चे को खुले में छोड़ना) के तहत पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दूसरी टीम ने तकनीकी सहायता का इस्तेमाल किया। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को एक वाहन में इस इलाके में लाया गया था, जिसकी पहचान भिवंडी में आरोपी पिता के रूप में हुई।
उसे हिरासत में लेकर आंगे की जांच की जा रही है।