New Year पार्टी में पहनें बॉडीकॉन हाई-थाई स्लिट ड्रेस, सबकी नजरें सिर्फ आप पर होंगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 03:14 PM (IST)

नारी डेस्क: 2025 के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अगर आप किसी क्लब, होटल या खास पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सही आउटफिट का चुनाव बेहद जरूरी है। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में अपने लुक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं, तो सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड बॉडीकॉन हाई-थाई स्लिट ड्रेस ट्राई करें। ये ड्रेसेस आपको डिफरेंट और क्लासी लुक देने के साथ-साथ ट्रेंडी भी बनाएंगी।

अनन्या पांडे का लाइट ब्लू ग्लॉसी लुक

अगर आप सटल लेकिन ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की तरह लाइट ब्लू कलर की ग्लॉसी फैब्रिक की कट-आउट हॉल्टर नेक ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें हाई-थाई स्लिट दिया गया है, जो इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। इसे न्यूड मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

 

तृप्ति डिमरी की रेड बॉडीकॉन ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए तृप्ति डिमरी की तरह बॉडीकॉन रेड ड्रेस पहनें। यह लुक क्लासिक और एलीगेंट है। इस ड्रेस को मिनिमल मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में रखें ताकि आपका लुक और भी शानदार लगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

 

येलो सैटिन फैब्रिक ड्रेस

अगर आप थोड़ा फंकी लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो येलो सैटिन फैब्रिक की ड्रेस पहनें। इस ड्रेस में स्लिट को एडजस्ट करने के लिए एक डोरी दी गई है, जिसे छोटा या बड़ा कर सकते हैं। इसे स्लीक पोनीटेल और गोल्डन एक्सेसरीज के साथ पेयर करें।

ये भी पढ़ें: 2024 के ट्रेंड्स को अलविदा, 2025 के नए फैशन ट्रेंड्स का स्वागत

राशि खन्ना का ब्लैक रफल लुक

ब्लैक हमेशा एलिगेंस का प्रतीक होता है। राशि खन्ना की तरह ब्लैक हाई-थाई स्लिट ड्रेस ट्राई करें, जिसमें कमर पर रफल डिजाइन और बैकलेस पैटर्न दिया गया है। इस ड्रेस को सिल्वर या डायमंड ज्वेलरी और स्मोकी आई मेकअप के साथ स्टाइल करें।

नोरा फतेही का रेड शिमर लुक

अगर आप पार्टी में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो नोरा फतेही की तरह रेड शिमर बॉडीकॉन ड्रेस पहनें। इस ड्रेस में स्ट्रैपलेस डिजाइन, कमर पर रफल्स और बैक साइड स्लिट इसे बेहद ग्लैमरस बनाते हैं। रेड लिप्स और वेवी हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को परफेक्ट बनाएं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

 

शहनाज गिल का ट्रांसपेरेंट ब्लैक लुक

लंबी और स्लिम लड़कियों पर शहनाज गिल की तरह ब्लैक ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस बेहद क्लासी लगती है। यह ड्रेस हाई-नेक और फ्रंट कट-आउट डिजाइन के साथ आती है। इस लुक को मिनिमल एक्सेसरीज और स्ट्रेट हेयर के साथ पेयर करें।

न्यू ईयर पार्टी के लिए इन ड्रेसेस को अपनाएं और अपने लुक से सबको इंप्रेस करें। सही ड्रेस के साथ-साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल, मेकअप और एक्सेसरीज का चुनाव करें ताकि आपका लुक कंप्लीट और अट्रैक्टिव लगे। तो इस बार न्यू ईयर पार्टी में अपने जलवे बिखेरें और पार्टी की शान बनें।

 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static