शराब की लत और डिप्रेशन को दूर रखेगी नई दवा - Nari

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:51 PM (IST)

वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने एक ऐसी अनोखी दवा विकसित की है, जिससे एल्कोहल पीने की मात्रा में कमी लाकर शराब की लत छुड़ाई जा सकती है और अवसाद यानी तनाव में भी कमी लाई जा सकती है। अध्ययन के मुताबिक, 2000 के दशक में शराब की लत में काफी बढ़ोत्तरी हुई। एक अध्ययन में हर 8 व्यक्ति में से 1 में शराब की लत पाई गई। 

 

- 14 करोड़ लोग डिप्रेशन से ग्रस्त
वैज्ञानिकों ने कहा कि अवसाद से दुनिया में 14 करोड़ लोग प्रभावित हैं और वे शराब के इस्तेमाल से पैदा हुए रोगों से जूझ रहे हैं। हालांकि, ऐसे रोगों के इलाज के लिए कुछ ही दवाओं को मंजूरी मिली है। इन दवाओं का उद्देश्य शराब पीने की इच्छा में कमी लाना है, लेकिन इनसे मनोवैज्ञानिक रोगों का इलाज नहीं होता है। 

PunjabKesari

- शराब की लत छुड़ाने वाली दवा
अध्ययन में 'जी' प्रोटीन युक्त 'रिसेप्टर' पर जोर दिया गया है। इसे डेल्टा ओपिऑयड रिसेप्टर भी कहा जाता है। यह ऐसी अनोखी दवा है, जिससे शराब पीने की इच्छा में कमी लाई जा सकती है। परड्यू यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर रिचर्ड वैन रिज्न ने कहा, "हम असर पैदा करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे 'साइड इफेक्ट' से भी बचा जा सकता है।" 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static