Bigg Boss 19 को लेकर आया नया अपडेट, इस बार  लंबा चलेगा शो पर नहीं दिखेंगे यूट्यूबर्स

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:27 PM (IST)

नारी डेस्क: बिग बॉस सीजन 19  के अपडेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि शो प्रसारित होगा या नहीं। बिग बॉस के सभी चाहने वालों को बता दें कि लोकप्रिय रियलिटी शो कलर्स टीवी पर जल्द ही  प्रसारित होगा। इस बाद  फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। इस सीजन में टेलीविजन और बॉलीवुड से ही कंटेस्‍टेंट आएंगे। इस बार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर या यूट्यूबर के लिए दरवाजे बंद रहेंगे। 

PunjabKesari
 गॉसिप टीवी द्वारा शेयी किए  गए पोस्ट में बताया गया कि  ‘बिग बॉस 19' इस बार पांच महीने चलेगा।  साथ ही यह भी दावा किया गया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी' सस्पेंड हो गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में इस बार सिर्फ  टीवी और मूवीज से जुड़े स्टार्स नजर आएंगे।  इस सीजन यूट्यूबर्स की शो में एंट्री नहीं होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं हुई है।

PunjabKesari
यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स इस सीज़न के लिए ओटीटी-फर्स्ट मॉडल पर सोच रही हैं। हालांकि, शो का समय या प्लेटफ़ॉर्म या यहां तक कि यह किस वर्जन में दिखाई देगा, इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। खबरें है कि  कंटेस्‍टेंट्स की कास्टिंग पर जोर शोर से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि सलमान खान जून के अंत तक नए सीजन के प्रोमो की शूटिंग करेंगे। 

PunjabKesari
इस बार 'बिग बॉस 19' अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 19' इस बार 3 महीने का नहीं, 5.5 महीने तक चलेगा। आमतौर पर, 'बिग बॉस' सितंबर या अक्टूबर महीने में शुरू होता है, लेकिन इस साल जुलाई से ही यह शो प्रसारित होगा। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस बार 'बिग बॉस OTT' का नया सीजन नहीं आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static