ये Spa आपको खूबसूरती नहीं बीमारियां देगा!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:38 PM (IST)

नारी डेस्क: हेयर स्पा और बॉडी स्पा दोनों ही शरीर को फायदा देती हैं। इससे बॉडी रिलेक्स फील करती है और साफ सुथरी भी हो जाती है। स्पा भी आपको बहुत सी क्वालिटीज के मिलेंगे जिनमें से एक है फिश स्पा। फिश स्पा सुनने में ही मजेदार लगता है। इस स्पा में छोटी-सी मछलियां आपकी त्वचा से गंदगी और डेड सेल्स खा जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दिखने में मजेदार लगने वाली प्रक्रिया आपके लिए खतरनाक भी हो सकती है? अगर आप फिश स्पा के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले इन खतरों के बारे में जान लीजिए क्योंकि अगर इसे सावधानी और पूरी साफ-सफाई के साथ ना किया जाए तो यह एक नहीं कई तरह की स्किन प्रॉब्लम दे सकती है। चलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्यों आपको भूलकर भी फिश स्पा से बचना चाहिए।

स्किन और फंगल इंफेक्शन का खतरा

फिश स्पा में मछलियां, अगर किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति की त्वचा को छूती हैं तो यह बैक्टीरिया या वायरस दूसरे व्यक्तियों तक पहुंच सकते हैं। इससे स्किन इन्फेक्शन, फंगल इंफेक्शन या अन्य प्रकार के इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है इसलिए इस बारे में ध्यान रखना जरूरी है

PunjabKesari

किसी प्रकार की त्वचा रोग के लिए खतरा

अगर आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का घाव या रोग है तो फिश स्पा से इसे और बढ़ावा मिल सकता है। जैसे यदि आपको किसी प्रकार का स्किन डिसऑर्डर जैसे एक्जिमा, सोरायसिस या पिम्पल्स हैं तो मछलियां आपके घावों को और बढ़ा सकती हैं और स्थिति को और भी बिगाड़ सकती हैं।

स्किन टोन खराब होने का खतरा

फिश स्पा कराने से आपकी स्किन टोन भी खराब हो सकती है। सही तरीके से पेडीक्योर न होने पर आपकी स्किन रफ हो सकती है। इसकी वजह से आपकी स्किन बंपी और अनइवेन हो सकती है।

हाइजीन और सफाई की कमी

कई बार फिश स्पा सैलून की सफाई और हाइजीन का लेवल ठीक नहीं होता है। यदि इन जगहों पर सही सफाई न हो, तो मछलियां इन्फेक्शन  फैलाने का कारण बन सकती हैं। मछलियों का पानी रोजाना से साफ किया जाना चाहिए, लेकिन कई बार यह सुनिश्चित नहीं किया जाता कि पानी बिल्कुल साफ है।

PunjabKesari

नाखून खराब होने का खतरा

फिश स्पा के दौरान आपके अंगूठे और नाखूनों को नुकसान हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि टैंक में मौजूद मछलियां आपके नाखूनों को बाईट कर लेती हैं। इसकी वजह से आपके नाखून खराब हो सकते हैं।

PunjabKesari

किसे नहीं करना चाहिए फिश स्पा?

यदि आपकी त्वचा पर कोई घाव या जलन हो, अगर आपको कोई स्किन एलर्जी हो, गर्भवती महिलाएं, बच्चों को, जिनके पास कमजोर इम्यून सिस्टम है, जिन्हें बैक्टीरिया या संक्रमण का खतरा अधिक हो।

नोट: यह आर्टिकल रिसर्चगेट वेबसाइट पर प्रकाशित शोध पर आधारित है। अगर आप इस तरह का कोई स्पा लेते हैं तो ऐसी जगह से करवाए जहां यह सुनिश्चित हो की आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा या किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static