प्लस साइज दुल्हनें लहंगा खरीदते समय ना करें ये गलतियां, दिखेंगी स्लिम और परफेक्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 11:07 AM (IST)

शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती हैं लेकिन प्लस साइज लड़कियों को लहंगा खरीदते समय काफी दिक्कत आती हैं। उन्हें ऐसा लहंगा चाहिए होता है जो उनके मोटापे की बजाए खूबसूरती को हाइलाइट करें। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने लिए परफेक्ट लहंगा खरीद सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि प्लस साइड दुल्हनों को लहंगा खरीदते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए...

लहंगा खरीदते समय प्लस साइज महिलाएं न करें ये गलतियां

फ्रैबिक का रखे ध्यान

प्लस साइज महिलाएं शिफॉन, जॉर्जेट या नेट फैब्रिक लहंगा चुनें। स्टिफ यानी फूला हुआ फैब्रिक आपको मोटा दिखाता है इसलिए उस तरह का लहंगा ना खरीदें।

PunjabKesari

फिश कट लहंगा

कलीदार, ए-लाइन या फिश कट लहंगा प्लस साइड महिलाओं पर अच्छा लगता है। साथ ही ध्यान रखें कि लहंगा पतले बॉर्डर वाला हो। चौड़े बॉर्डर वाले लहंगे में आप मोटी नजर आएंगी।

ट्रेडिशनल चोली

मॉडर्न दिखने के चक्कर में ओपन चोली ना खरीदें। प्लस साइज लड़कियों पर ट्रेडिशनल चोली अच्छी लगती है।  इस बात का भी ध्यान रखें कि लहंगा-चोली में ज्यादा गैप ना हो और ब्लाउज का बैक नेक ज्यादा खुला न हो। बैक नेक 8 इंच से ज्यादा ना रखें।

चोली की नेकलाइन

चोली की आगे की नेकलाइन स्क्वायर, डीप वी शेप, हाई डीप या खुली रखवाएं। स्लीवलेस, ऑफ या वन शोल्डर, हॉल्टर नेक आदि स्लीव वाली चोली पहनने से बचें। इसमें आप मोटी नजर आएंगी। इसकी बजाए मेगा स्लीव या इन-कट हॉल्टर्स स्लीव्स रखें।

PunjabKesari

लहंगे पर कैसी हो एम्ब्रायडरी

ध्यान रखें कि लहंगाे पर बीड्स, सीक्वेन्स, एंटीक गोल्ड या शेडेड छोटे मोटिफ वाली एम्ब्रॉयडरी हो। इस तरह की एम्ब्रायडरी आप पर खूब जचेगी।

ध्यान से सिलेक्ट करें दुपट्टा

सिर्फ लहंगा चोली ही नहीं बल्कि दुपट्टा भी आपको परफेक्ट दिखाने में मदद करेगा। ध्यान रखें कि दुपट्टा फूला हुआ ना हो। आप शिफॉन या नेट का दुपट्टा चुनें।

कैसे हो लहंगे का कलर?

प्लस साइज महिलाएं शादी के लिए महरून, नेवी ब्लू, बॉटल ग्रीन, पर्पल, वाइन जैसे डीप कलर्स वाले लहंगे चुनें। ये कलर्स आपको स्लिम दिखाने में मदद करेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static