मंगलवार को भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना आपकी Life में आ सकता है तूफान

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 06:38 PM (IST)

मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है। कहते है कि इस दिन पूरी विधि विधान से जो कोई भी पूजा करता है हनुमान जी उसके सारे संकट हर लेते है। लेकिन इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य होते है जिन्हें करने से आपकी हस्ती खेलती जिंदगी बर्बाद हो सकती है। ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिनको नहीं करना चाहिए। अगर आप इन कामों को करते है तो आपकी जिंदगी में तूफान आ सकता है। तो चलिए जानते है मंगलवार को ऐसे कौन से कार्य है जो नहीं करने चाहिए।

ये कार्य भूलकर भी मंगलवार को न करें

1 इस दिन नमक और घी का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सेहत खराब हो सकती है और आपके हर कार्य में बाधा उत्पन हो सकती है। 
2 मंगलवार को कोशिश करें कि पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा न करें। 
3 इस दिन  मांस, मछली या अंडे को भूलकर भी हाथ न लगाए। अगर आप इसका सेवन करते है तो आपके जीवन में तुफान आ सकता है। 
4 मंगलवार के दिन धन का लेन-देन अशुभ माना गया है। इस दिन कर्ज लेने से चुकाना मुश्किल हो जाता है और दिए गए धन का वापस मिलना कठिन हो जाता है।
5 इस दिन काले वस्त्र न पहने, क्योंकि इससे शनि का प्रभवा बढता है। शनि के साथ मंगल का संयोग बहुत ही ज्यादा अशुभ और कष्टकारी माना गया है। इससे मानसिक और शारीरिक कष्ट में वृद्धि होती है।

PunjabKesari

धारदार चीजों को खरीदने से बचें

6 मंगलवार के दिन  छुरी, कांटा, कैंची आदि ना खरीदें और ना दें। मंगल को ज्योतिष में रक्त और युद्ध का कारण माना गया है। धारदार चीजों की खरीदारी से परिवार में कलह बढता है। 
7 मंगलवार को भाई या मित्र से कभी भी विवाद ना करें।
8 मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित कोई कार्य ना करें।
9 इस दिन शुक्र और शनि से संबंधित वस्त्र पहनना और भोजन करने से भी बचें।
10 मंगलवार के दिन निवेश का आरंभ करने पर किसी कारण से योजना सफल नहीं हो पाती है या धन का नुकसान होता है।

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kirti

Related News

static