YouTube ने नेहा कक्कड़ को दिया Diamond Award, भारत की पहली महिला जिसे मिला ये खिताब
punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 01:02 PM (IST)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी उनके लिए सुपर लक्की साबित हो रही हैं। सेल्फी क्वीन ने अपने करियर की शुरुआत यू-ट्यूब वीडियो से की थी और आज यू-ट्यूब ने ही उन्हें जिस खिताब से नवाजा उसे पाने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई है।
यू-ट्यूब ने दिया नेहा को डायमंड अवॉर्ड
यू-ट्यूब की तरफ से उन्हें डायमंड अवार्ड दिया गया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टा अंकाउट के जरिए अपने फैंस को दी। इस अवॉर्ड का क्रेडिट उन्होंने नेहा ने अपनी फैमिली मम्मी, पापा, टोनी भाई, सोनू दीदी और पति रोहनप्रीत को भी दिया है। इस पुरस्कार के लिए उनके फ्रैंड्स व फैंस उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं।
यू-ट्यूब की तरफ से उन्हें जो डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया है वह तब दिया जाता है जब आपके सब्सक्राइबर 10 मिलियन पार कर जाते हैं यानि कि नेहा भारत की ऐसी पहली महिला हैं जिन्हें इतने सारे सब्सक्राइबर मिले हैं। बता दें कि यू-ट्यूब पर 100,000 सब्सक्राइबर होने पर सिल्वर अवॉर्ड जबकि 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर गोल्ड अवॉर्ड और 50 मिलियन सब्सक्राइबर मिलने पर रूबी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता हैं।
कभी एक गाने ने यू-ट्यूब पर बनाया था स्टार
नेहा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लंबा स्ट्रगल किया है और आज जिस मुकाम पर वो हैं वहां पहुंचाने का बहुत बड़ा श्रेय यू-ट्यूब का भी है क्योंकि नेहा ने अपनी आवाज में लाइव गीत गाकर अपने यू-ट्यूब पेज पर भी अपलोड किए जहां उन्हें बहुत ज्यादा ग्रोथ मिली। दिनों-दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती चली गई और उनके द्वारा अपलोड किए एक गाने ने ही उनकी किस्मत चमका दी जिससे वह रातों-रात सेलिब्रिटी बना दिया।नेहा का गाना 'मिले हो तुम हमको' यू-ट्यूब पर बड़ा सुपरहिट रहा। यू-ट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो नेहा के गानों को काफी पसंद करते हैं।
यह अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं नेहा
अब तक नेहा 1000 से ज्यादा लाइव शो कर चुकी हैं। अपने लुक्स और गानों के चलते फैन्स इन्हें इंडियन शकीरा भी कहते हैं। नेहा क्ककड़ की बचपन की स्ट्रगलिंग व टचिंग लाइफ स्टोरी ने ही उन्हें हिम्मत दी जिसकी बदौलत वो आज डायमंड अवॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली भारतीय सिंगर बन चुकी हैं।