Roadies XX में गैंग लीडर्स के बीच तकरार Neha का Rhea को जवाब, बोली ''अपना मुंह संभाल कर बोलो!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 05:26 PM (IST)

नारी डेस्क: रोडीज़ XX ने अपनी धमाकेदार शुरुआत कर दी है, और शो के एपिसोड्स में मस्ती, रोमांच और झगड़े का पूरा मसाला देखने को मिल रहा है। गैंग लीडर्स के बीच की तकरार और कंटेस्टेंट्स को सेलेक्ट करने के लिए मेहनत, सब कुछ बहुत दिलचस्प हो गया है। यही वजह है कि यह हाई-ड्रामा दर्शकों को अपनी सीटों से चिपके रहने के लिए मजबूर कर रहा है।

रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच तकरार

हाल ही के एक एपिसोड में रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच एक बहस हो गई, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। टीम चुनने के दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर अचानक रिया ने नेहा को "यार ये तो बड़ी कमीनी है" कह दिया जिसे सुनकर नेहा थोड़ी चौंकी और उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "अपना मुंह संभाल के बोलो।" नेहा का गुस्सा साफ था और उनके इस जवाब ने शो में एक नई तकरार को जन्म दिया।यह घटना शो के प्रतियोगी माहौल को दिखाती है, जहां हर कोई अपने स्थान को लेकर मेहनत करता है।

PunjabKesari

शो में पहले भी ऐसे पल रहे हैं चर्चा में

यह पहली बार नहीं है जब रोडीज़ के गैंग लीडर्स की प्रतिक्रिया ने ध्यान आकर्षित किया हो। इससे पहले नेहा धूपिया ने "यह उसकी चॉइस है" कहकर मीडिया में हलचल मचाई थी। वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी बॉडी शेमिंग और भेदभाव जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी है।

रणविजय सिंह की वापसी और नए गैंग लीडर

यह शो पिछले 15 सालों से रणविजय सिंह के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन अब उन्होंने रोडीज के 17 वें सीजन के बाद शो को छोड़ दिया। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने उनकी जगह ली थी। हालांकि, रोडीज़ XX में रणविजय सिंह की वापसी हो रही है। इस सीजन में प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया भी गैंग लीडर्स के रूप में हैं। यूट्यूब स्टार एल्विश यादव भी इस सीजन में एक गैंग लीडर के रूप में शामिल हो गए हैं।

PunjabKesari

रोडीज़ XX का यह सीजन बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है, जहां हर एपिसोड में नई टकराव और चैलेंजेस देखने को मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static