प्रेमानंद  जी से मिलने पहुंची नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, महाराज जी ने दी बड़ी सीख

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 01:02 PM (IST)

नारी डेस्क: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। नवजोत कौर सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें वह हाथ जोड़कर  महाराज के सवाल सुनती नजर आ रही हैं। इस दौरान  उन्होंने महाराज जी से कई सवाल किए जिसका उन्हें बेहद खूबसूरत जवाब मिले। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navjot Singh Sidhu (@navjotsinghsidhu)


वीडियो नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी महाराज जी से पूछती है कि- हम समाज सेवा में सक्रिय हैं। हमें अपने अंदर क्या सुधार करने चाहिए ताकि हम समाज की बेहतर सेवा कर सकें?" इस पर वह कहते हैं-  "माला लेकर बैठना ज़रूरी नहीं है। अगर हमारे पास जो पद है, उसका इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए सही और ईमानदारी से किया जाे तो उसका फल कई गुना बढ़ जाता है। जो लोग सिर्फ़ अपनी खुशी के बारे में सोचते हैं, वे गलत रास्ते पर हैं"।


महाराज जी ने आगे कहा कि आप यह पक्का करें कि जो लोग सेवाओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जो वंचित हैं और अस्त-व्यस्त जीवन जी रहे हैं, उनकी भलाई पर खास ध्यान दिया जाए। उनका कहना है कि कहा  समाज में पॉपुलर होने से पहले एक सामाजिक इंसान बनना ज़रूरी है। महाराज जी ने कहा कि जो लोग ईश्वरीय भावना से समाज की सेवा करते हैं, उन्हें भगवान खुद अपना आशीर्वाद देते हैं। जब हमारा दोबारा जन्म होगा, तो हमारा जीवन इससे बेहतर होगा। 


प्रेमानंद जी ने साफ कहा कि जो लोग सत्ता के पदों पर बैठकर सिर्फ अपनी खुशी के बारे में सोचते हैं, वे गलत रास्ते पर हैं। उन्होंने  कहा कि पद माता-पिता जैसे लोगों को मिलते हैं, और समाज की सेवा करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज सेवा ही सच्ची भक्ति है। इसके लिए खास माला जपने की ज़रूरत नहीं है। अगर हम भक्ति से समाज की सेवा करते हैं, तो यही सबसे बड़ी भक्ति है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static