इन 10 नैचुरल तरीकों से पाएं सफेद बालों से छुटकारा
punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2016 - 02:11 PM (IST)

असमय बालों का सफेद होना आजकल आम बात है। हम अक्सर देखते हैं कि 10 में से 5 लोगों बाल सफेद होने से परेशान हैं। इनको छुपाने के लिए कुछ लोग तो कैमिक्ल युक्त कलर का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे यह परेशानी घटने की बजाए और भी बढ़ जाती हैं। कई बार तो इससे स्किन की ऐलर्जी भी हो जाती है। कुछ घरेलू उपाय अपना कर इस तरह की परेशानियों और असमय सफेद बालों से निजात पाई जा सकती है।
1. दही
आधा कप दही में एक चुटकी काली मिर्च और एक चम्मच नींबू रस मिलाकर बालों में लगाएं और15 मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
2. नीम
नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर कुछ देर बालों में लगाकर रखें और थोड़ी देर बाद बालों को धो लें। इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा।
3. आंवला
इसके पाऊडर को मेंहदी में मिलाकर सिर पर लगाने से धीरे-धीरे फर्क नजर आने लगता है।
4. काली मिर्च
काली को पानी में उबाल कर ठंड़ा होने पर बालों में लगाएं धीरे-धीरे असर दिखना शुरू हो जाएगा।
5. कॉफी
अगर अापके बाल सफेद हैं तो आप कॉफी के पानी को सिर धोेने के लिए इस्तेमाल करें तो अापके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे। अाप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
4. एलोवेरा
बालों पर एलोवेरा अौर नींबू के रस का लेप लगाने से बालों का झड़ना अौर सफेद होना बंद हो जाएगा।
5. प्याज
प्याज भी बालों के काला करने में सहायता करता है। नहाने से पहले अपने सिर पर इसका पेस्ट लगाने से सफेद बाल काले होने शुरू हो जाते हैं।
6. बेसन और दूध
बेसन और दूध का घोल बनाकर बालों पर लगाएं। इससे फायदा होगा।
7. कलौंजी
50 ग्राम कलौंजी को 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस पानी से बालों को धोएं। इससे बाल 1 महीने में ही लंबे हो जाते हैं।
8. नीम और बेर के पत्ते
इन दोनों को पीसकर सिर पर लगा लें और इसके 2-3 घंटे के बाद बालों को धो लें। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है और बाल लंबे भी होते हैं।
9. भांगरा
सिर पर उस जगह पर जहां पर बाल न हों भांगरा के पत्तों के रस से मालिश करने से कुछ ही दिनों में अच्छे काले बाल निकलने शुरू हो जाते हैं
10. दूध
बालों पर दूध का इस्तेमाल करने से भी फायदा मिलता है।