नेचुरल तेल से करें मसाज, दोगुना तेजी से बढ़ेंगे बाल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:14 PM (IST)
मानसून के मौसम में बालों से संबंधित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों पर पसीना रहने से बाल चिपचिपे होने के साथ बेजान और कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। मगर इस परेशानी से बचने के लिए आप घर पर पड़ी नेचुरल चीजों से तेल बनाकर लगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना तेजी से कम हो नए बाल उगाने में आपको मदद मिलेगी। तो चलिए जानते है होमेमड तेल बनाने के तरीका...
सामग्री
नारियल का तेल
तिल का तेल
एलोवेरा जेल
विधि
. एक कटोरी में तीनों चीजों को अपनी बालों की लेंथ के मुताबिक बराबर मात्रा में लें।
. अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
. तैयार तेल को बालों की जड़ों से हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. 1 घंटे या रातभर लगा रहने दें।
. बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
कैसे है फायदेमंद?
नारियल तेल
नारियल के तेल में एंटी-वायरल, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे बालों की मसाज करने से बालों को जड़ों से पोषण मिलता है। ऐसे में बालों को नमी मिलने के साथ लंबे, घना और काला होने में मदद मिलती है।
एलोवेरा
एलोवेरा को लगाने से बालों से जुड़ी समस्या से राहत मिलती है। बालों का झड़ना तेजी से बंद होने के साथ नए बाल उगने में मदद मिलती है।
तिल का तेल
बालों को जड़ों से पोषण मिलने के साथ डैंड्रफ दूर होती है। बालों का टूटना, गिरना बंद हो लंबे, घने और मुलायम होने में मदद मिलती है।