Naseeruddin Shah ने बताया ''द केरल स्टोरी'' को एक खतरनाक ट्रेंड! बोले- ''नहीं देखूंगा फिल्म''
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 03:53 PM (IST)
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' जमकर धूम मचा रही है। फिल्म फिलहाल अपने चौथे हफ्ते में है और उनकी कमाल की कलेक्शन से लोगों के होश उड़ा दिए हैं। खबरों की मानें तो इस समय तक फिल्म ने 228 करोड़ की कमाई कर ली है। जहां पर इस समय बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्म पीट रही है, वहीं अदा की फिल्म का जादुई आंकड़ा वाकई काबिले तारीफ है। लेकिन शायद दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को द केरल स्टोरी की सक्सेस को उन्होंने डेंजरस ट्रेंड बताया है।
केरल स्टोरी पर क्या बोले नसीरुद्दीन शाह
मीडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा- 'भीड़, अफवाह, फराज जैसी काबिल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं। कोई भी ये फिल्में देखने थियेटर नहीं गया। लेकिन वे लोग 'द केरल स्टोरी' देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं। मैंने ये फिल्म नहीं देखी है। मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ लिया है'।
केरल स्टोरी की सक्सेस को बताया एक खतरनाक ट्रेंड
एक्टर ने इस फिल्म की सफलता को एक खतरनाक ट्रेंड बता दिया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना हिटलर से कर ही। वो कहते हैं- 'एक तरफ, ये खतरनाक ट्रेंड है। इसमें कोई शक नहीं है। हम लोग नाजी जर्मनी की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां हिटलर के समय में सुप्रीम नेता के जरिए फिल्ममेकर्स को अपॉइंट किया जाता था। ताकि वो अपनी फिल्मों में सरकार की तारीफों की पुल बांधे और उन्होंने देशवासियों के लिए क्या किया है, ये सब दिखाएं। यहूदी समुदाय को नीचा दिखाया जाता था। जर्मनी के कई दिग्गज फिल्ममेकर्स ने देश छोड़ दिया था और हॉलीवुड चले गए थे। वहां जाकर फिल्में बनाईं। यहां इंडिया में भी अब यही चीजें हो रही हैं। या तो सही की तरफ रहें, या न्यूट्रल रहें या फिर सत्ता समर्थक।'
वहीं एक्टर इस बात की उम्मीद करते हैं कि जल्द ही चीजें नॉर्मल हो जाएंगी। वो कहते हैं कि वो इस नफरत के माहौल से थक गए हैं।