नरगिस की बहन आलिया न्यूयॉर्क में गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:20 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, जो फिल्म 'रॉकस्टार' में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों अपनी बहन आलिया फाखरी की वजह से चर्चा में हैं। न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में हुए एक आपराधिक मामले में आलिया को दो लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला?
डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस की बहन आलिया पर आरोप है कि उन्होंने न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में स्थित एक दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी। इस आग में उनके पूर्व बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया 'स्टार' एटिएन की मौत हो गई। पुलिस जांच के बाद आलिया को गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल उन्हें जमानत नहीं मिली है।
गवाहों का बयान
घटनास्थल पर मौजूद एक गवाह ने बताया, "हमने जलने की गंध महसूस की। जब हमने बाहर देखा, तो सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी। दोनों को बचाने की कोशिश में हमें आग से कूदना पड़ा।"
गवाह ने यह भी खुलासा किया कि आलिया अक्सर धमकी देती थीं कि वह अपने घर में आग लगा देंगी और जान से मार देंगी। हालांकि, तब लोग उनकी इन बातों को मजाक समझते थे।
नरगिस की मां का बयान
इस मामले पर नरगिस की मां ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आलिया ऐसा कर सकती है। वह बहुत अच्छी इंसान है और हमेशा दूसरों की मदद करती है।"
पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई
पुलिस ने आलिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। हालांकि, अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है, और मामले की पूरी जांच चल रही है।
नरगिस फाखरी का करियर
नरगिस फाखरी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' में काम किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी से जुड़े इस विवाद ने सभी को चौंका दिया है।
यह मामला काफी गंभीर है, और कोर्ट में सुनवाई के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।