पूर्व पीएम अटल जी की गोद ली बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 06:01 PM (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस दिल्ली के एम्स में ली। उनका अंतिम संस्कार आज शाम राष्‍ट्रीय स्‍मृति स्‍थल पर किया गया। वह एक सूझवान राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कवि भी थे। देश की सेवा करने वाले अटल जी ने शादी नहीं करवाई थी लेकिन उनके पार्थिव शरीर को गोद ली बेटी नमिता ने मुखाग्नि दी।

 

अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी दोस्त राजकुमारी कौल की बेटी नमिता भट्टाचार्य को गोद लिया। अटल जी और राजकुमारी कौल एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे। जो अपने आखिरी समय तक अटल जी के साथ रहीं थी। दोनो में गहरी दोस्त थी। नमिता की शादी रंजन भट्टाचार्य हुई और उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम निहारिका है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari
बेटी के साथ अटल जी 

अटल जी जब प्रधानमंत्री बने थे तब सरकारी निवास पर उनके साथ राजकुमारी कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ रहती थीं। अटल जी ने उस  समय नमिता को अपनी दत्तक पुत्री की दर्जा दिया था। यही कारण है कि नमिता ने अटल जी को मुखाग्नि और उनकी बेटी निहारिका ने उनके पार्थिव शरीर को तिरंगा समर्पित किया। 

 

PunjabKesari

नमिता और निहारिका भट्टाचार्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के पर्थिव शरीर को निहारते हुए 

PunjabKesari

निहारिका भट्टाचार्य के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी

 

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Related News

static