जेल में बंद मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, प्रेग्नेंसी का पूरा सच सामने आया
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:55 AM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ के चर्चित और बहुचर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस केस में आरोपी बनी मुस्कान रस्तोगी की तबीयत कई दिनों से जेल में खराब चल रही थी। जब उसकी मेडिकल जांच कराई गई, तो उसमें प्रेग्नेंसी के संकेत मिले। इसके बाद जब उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया गया, तो ये पुष्टि हो गई कि मुस्कान गर्भवती है।
मुस्कान को मेडिकल जांच के लिए जेल से बाहर लाया गया
जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि मुस्कान को शुक्रवार के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सुबह करीब 11:45 बजे मुस्कान को जेल से बाहर निकाला गया। उसे गायनी विभाग में ले जाकर अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया गया। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे उसे वापस जेल में लाया गया।
जेल में ही मिले थे शुरुआती प्रेग्नेंसी के संकेत
जेल में जब मुस्कान की तबीयत लगातार खराब होने लगी तो वहां की डॉक्टर टीम ने उसका मेडिकल चेकअप किया। इस जांच में ही गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण दिखे थे। डॉक्टर्स को शक हुआ, इसलिए उसे मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्णय लिया गया।
जैसे ही अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में ये साफ हो गया कि मुस्कान करीब 4 से 5 हफ्ते की गर्भवती है, जेल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। अब उसके लिए सरकारी गाइडलाइंस के तहत विशेष देखभाल की जा रही है।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन सूट बेच रहीं Sushmita Sen की Ex भाभी बोलीं- 'मुंबई में रहना आसान नहीं'...
गर्भवती महिला बंदी के लिए खास इंतजाम
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उसे नियमित रूप से गायनोकॉलोजिस्ट से चेकअप कराया जाएगा। जो भी दवाइयां डॉक्टर बताएंगे, वे जेल प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी। खानपान और मेडिकल ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अब सबसे बड़ा सवाल - बच्चा किसका है?
मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर जब सौरभ के परिवार को मिली तो उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सौरभ के भाई राहुल राजपूत ने कहा,“अगर ये बच्चा हमारे भाई सौरभ का है, तो हम उसे अपनाएंगे और खुद पालेंगे। लेकिन अगर ये बच्चा साहिल का हुआ, तो हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं रहेगा।” राहुल राजपूत ने आगे कहा कि बच्चे के जन्म के बाद DNA टेस्ट कराया जाएगा। इस टेस्ट से तय होगा कि बच्चा सौरभ का है या साहिल का। DNA रिपोर्ट आने के बाद ही परिवार कोई बड़ा फैसला लेगा।
मुस्कान पर पहले से है हत्या की साजिश का आरोप
आपको बता दें कि मुस्कान पहले से ही सौरभ की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद है। अब उसके प्रेग्नेंट होने की खबर ने केस को और भी उलझा दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर मुस्कान पिछले कई हफ्तों से जेल में बंद है, तो फिर वो गर्भवती कैसे हो गई? क्या ये प्रेग्नेंसी जेल में आने से पहले की है? या फिर जेल के अंदर कुछ हुआ? साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि बच्चा सौरभ का है या मुस्कान के कथित प्रेमी साहिल का?