बाॅलीवुड से आई बूरी खबर, म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन
punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 02:04 PM (IST)

कोरोना महामारी ने पूरे देश समेत बाॅलीवुड इंडस्ट्री को भी घेरे ऱखा हैं। कोरोना ने पिछले साल कई सेलेब्स को अपना शिकार बनाया वहीं इस साल भी बाॅलीवुड में कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई दरअसल, कोरोना के चलते म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का मुंबई के एलएल रहेजा अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया है. इसके अलावा वह और भी कई बीमारियों से जूझ रहे थे जिससे वह वेंटिलेटर पर थे।
म्यूजिक इंडस्ट्री में नदीम-श्रवण की जोड़ी काफी मशहूर थी। लेकिन अब दोनों का साथ छूट चुका है. रहेजा अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कोरोना के चलते मल्टीऑर्गन फेल्योर होने से निधन हो गया।
बतां दें कि 66 वर्ष के श्रवण के दो बेटे संजीव और दर्शन हैं. श्रवण ने अपने करियर में कई अवार्ड्स जीते हैं. नदीम और श्रवण ने 90 के दशक में सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया है. आशिकी, शाहरुख खान की फिल्म परदेस, साजन, राजा हिंदुस्तानी में दोनों ने शानदार काम किया है. बता दें कि दोनों की जोड़ी किसी वजह से साल 2000 में टूट गई थी. दोनों ने एक दूसरे से साथ काम करना बंद कर दिया था, लेकिन दोनों ने डेविड धनव की फिल्म में दोबारा साथ में काम किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला